भारत धीरे-धीरे कोरोना के सेकेंड वेव से बाहर निकलता नज़र आ रहा है । ऐसे में बजट एयरलाइन कंपनी इंडिगो एयरलाइंस (IndiGo) से ट्रेवल करने वाले कस्टमर्स को लुभाने के लिए एक फ्लैश सेल (Flash Sale) शुरू किया है। इस फ्लैश सेल में Indigo डोमेस्टिक फ्लाइट्स की टिकट सिर्फ 1,165 रुपये में खरीदने का मौका मिल रहा है ।
इंडिगो फ्लैश सेल में डोमेस्टिक फ्लाइट्स के लिए टिकट 1165 रुपये से शुरू हो रही है। लेकिन आप Indigo के इस ऑफर का लाभ केवल आज रात 12 बजे तक टिकट बुक करके ही उठा सकेंगे। यह फ्लैश सेल 12 जून को शुरू हुआ था और तीन दिनों का यह सेल आज रात 12 बजे खत्म हो जाएगा ।
इस ऑफर के तहत ग्राहक आप यात्रा करने के लिए 1 अगस्त 2021 से 30 सितंबर 2021 के बीच की टिकट बुक करा सकते हैं। 1,165 रुपये के ऑफर के तहत सीटों की संख्या का खुलासा किए बिना इंडिगो ने कहा है कि इस ऑफर के लिए सीमित सीटें ही उपलब्ध हैं। साथ ही एयरलाइंस ने कहा कि यह ऑफर केवल इंडिगो के घरेलू नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स पर ही उपलब्ध है । ऑफर अवधि के दौरान की गई बुकिंग के लिए अगर ग्राहक यात्रा की तारीख बदलना चाहते हैं तो बिना किसी चार्ज के अपनी यात्रा के डेट्स में चेंज कर सकते हैं। लेकिन बुकिंग कैंसिल करने या डेस्टिनेशन बदलने पर कस्टमर्स को कैंसलेशन फीस देना होगा ।
यात्री 1165 रुपये में कुछ सीमित डेस्टिनेशन तक ही ट्रेवल कर सकेंगे। जबकि दिल्ली से भुवनेश्वर 2478 रुपये, दिल्ली से गुवाहाटी 2366 रुपये, दिल्ली से जयपुर 1477 रुपये, दिल्ली से मुंबई 2566 रुपये, दिल्ली से बेंगलुरु 2966 रुपये, दिल्ली-हैदराबाद 2375 रुपये और दिल्ली से पुणे 2266 रुपये में जा सकेंगे ।
यह भी पढ़े-
सुशांत सिंह राजपूत की पहली डेथ एनिवर्सरी पर उन्हें यादकर भावुक हुई अंकिता लोखंडे