दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) ने 12 से 18 आयु वर्ग के बच्चों पर COVAXIN वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल को पूरा कर लिया है। इसके साथ ही अगली तैयारी के तहत कल मंगलवार 15 जून से 6 से 12 आयु वर्ग के लिए ट्रायल शुरू किया जाएगा। इस ट्रायल के पूरा होने के बाद 2 से 6 वर्ष के शिशुओं के क्लिनिकल ट्रायल की तैयारियां प्रारंभ की जाएगी।
ज्ञात हो कि भारत के दवा नियामक संस्था ने विगत 12 मई को COVAXIN का दो साल के बच्चे से ले कर 18 साल की उम्र के किशोरों पर परीक्षण करने की मंजूरी दी थी। इसके बाद शनिवार 12 जून को 12 से 18 वर्ष के बच्चों को ट्रायल के तौर COVAXIN वैक्सीन की एकल खुराक दी गई थी। जिन बच्चों को वैक्सीन कि खुराक दी गई थी वे अब तक पूरी तरह से स्वस्थ हैं। हालांकि डॉक्टर्स अभी भी लगातार उनकी देखरेख कर रहे हैं।
विदित हो कि 12 से 18 आयु वर्ग के बच्चों के ऊपर किए गए ट्रायल की सफलता को देखते हुए अब 6 से 12 और फिर 2 से 6 आयु वर्ग के बच्चों के लिए ट्रायल की शुरुआत करने की दिशा में कार्य प्रारंभ किया जा रहा है। बता दें कि सीबीएसई सहित देश के राज्य सरकारों ने 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं सिर्फ इस लिए रद्द कर दी थी क्योंकि बच्चों को वैक्सीन नहीं दी गई थी। इन बातों को देखते हुए वैक्सीन के इन ट्रायल और इसके परिणाम का बहुत महत्व बढ़ जाता है।
यह भी पढ़े-
परमबीर सिंह को 22 जून तक राहत, हाई कोर्ट ने एक मामले में सरकार को दिया आदेश