क्या आप जानते हैं की कॉफी पीने से लिवर का खतरा खतम हो जाता है। ज्यादा कॉफी पीने से हिपेटोसेल्युलर कैंसर से बचा जा सकता है। लिवर कैंसर दुनिया भर में होने वाली कैंसर की मौतों के प्रमुख कारणों में से एक है।कैफीन वाली कॉफी ज्यादा पीने पर HCC होने का खतरा काफी कम हो जाता है। इसी तरह से दो कप से ज्यादा कॉफी पीने से 40फीसदी की कमी आती है।
कॉफी को स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद माना जाता है और साथ ही इसके सेवन का यकृत कैंसर के खतरों पर भी बड़ा प्रभाव पड़ता है।पर कॉफी-कैफीन की अधिकता भी खतरों से खाली नहीं है। इसका अत्यधिक सेवन सेहत के लिए हानिकारक भी हो सकता है। गर्भवती महिलाओं को ज्यादा चाय व काफी पीने से बचने चाहिए ।
यह भी पढे:-