/ / मजेदार जोक्स: अगर 50 लाख वाला भी नहीं मिला तो?

मजेदार जोक्स: अगर 50 लाख वाला भी नहीं मिला तो?

एक बार एक लड़की पुल के ऊपर से छलांग लगाने ही वाली थी कि संता बाइक से आकर उसके पास रुका और बोला,” अगर तुम आत्महत्या करने जा ही रही हो तो मुझे एक लंबी किस (चुंबन) देती जाओ।”

वो लड़की तैयार हो गई फिर उसने इतनी लंबी किस दी कि वैसी किस संता ने पहले कभी किसी से नहीं ली थी।

फिर संता ने लड़की से आत्महत्या करने का कारण पूछा तो लड़की ने कहा, ” मेरा नाम बबलू है और मेरे घर वालों को पसंद नहीं कि मैं लड़की बनकर घूमूं।”

संता बेहोश, बबलू मदहोश।

😀 😛

**************************************************

एक बार ट्रेन में दो लड़कियां यात्रा करते हुए बात कर रही थीं।

पहली लड़की: तुझे कैसा पति चाहिए?

दूसरी लड़की: मुझे एक करोड़पति पति चाहिए।

पहली लड़की: अगर करोड़पति नहीं मिला तो?

दूसरी लड़की: तो 50 लाख के दो पति भी चलेंगे।

पहली लड़की: अगर 50 लाख वाला भी नहीं मिला तो?

दूसरी लड़की: तो 25 लाख के 4 पति भी चलेंगे।

इन दोनों की बात सुन ऊपर की बर्थ पर बैठा हुआ पप्पू बोला, “जब यह सौ रुपए पर आए तो मुझे उठा देना”।

मजेदार जोक्स: आज फिर तुम देर से आये हो?