/ / मजेदार जोक्स: गप्पू की बात सुन डॉक्टर उसे बड़े गौर से देखता है और पूछता है

मजेदार जोक्स: गप्पू की बात सुन डॉक्टर उसे बड़े गौर से देखता है और पूछता है

एक बार गप्पू डॉक्टर के पास जाता है और डॉक्टर से कहता है;

गप्पू: डॉक्टर साहब, कोई ऐसा नुस्खा बताइए जिस से मैं लम्बा जीवन जी सकूं!

गप्पू की बात सुन डॉक्टर उसे बड़े गौर से देखता है और पूछता है;

डॉक्टर (गप्पू से): क्या तुम्हारी शादी हो गयी है?

गप्पू : नहीं डॉक्टर साहब!

डॉक्टर: तो जाओ जाकर जल्दी शादी कर लो!

गप्पू: क्या बात कर रहे हो डॉक्टर साहब, शादी करने से भी कहीं लम्बी उम्र होती है?

डॉक्टर: नहीं, शादी कर लेने से तो लम्बा जीवन जीने की इच्छा खत्म हो जाती है!

😀 😛

😆😎😎😜😜😜

😂😝😜😂
😆😝😜😂😂😝😜😂😝😜😂

**************************************************

बीवी के जन्मदिन पर कंजूस पति ने पूछा-तुम्हे क्या गिफ्ट चाहिए?

बीवी की इच्छा नयी कार लेने की थी

उसने अपने पति से इशारों में कहा – मुझे ऐसी चीज लेकर दो

जिस पर मेरे सवार होते ही वो 2 सेकण्ड में 0 से 80 पर पहुँच जाये।

 

.

.

.

 

शाम को ही पति ने उसे वजन करने की मशीन लाकर दे दी । 😀 😛

😀 😛

मजेदार जोक्स: एक बार एक शादी में डी जे वाला अचानक बेहोश होते होते बचा