एक दिन जैसे ही पप्पू परीक्षा देकर घर आया, पप्पू की मम्मी ने पप्पू से पूछा
पप्पू की मम्मी: पेपर कैसा हुआ?
पप्पू:
पहला सवाल छूट गया,
तीसरा आता नहीं था,
चौथा करना भूल गया,
पांचवा तो नजर ही नहीं आया।
पप्पू की मम्मी: और दूसरा सवाल?
पप्पू: बस एक वो सवाल ही गलत हो गया है।
😁😜 😜😜😀😂😃
**************************************************
सुबह सुबह संता की बीवी ने कहा – उठो जी, मेरे लिए नाश्ता बना दो ..
संता उठा और बाहर जाने लगा
पत्नी (संता से) -अरे कहाँ चल दिए ?
संता – अपने वकील के पास, मुझे तुमसे तलाक़ लेना है
संता वकील के घर गया और वहाँ से उलटे पैर लौट आया और चुपचाप नाश्ता बनाने लगा …
क्यों?????
क्योंकि संता ने देखा कि वकील बर्तन मांज रहा था 😂😜😛
😁😜 😜😜😀😂😃
😂
😀 😛
😆😎😎😜😜😜
😂😝😜😂
😆😝😜😂😂😝😜😂😝😜😂
मजेदार जोक्स: दूसरा बोला कि मैं भी यही सोच रहा था आओ पीते हैं