दहशत: 24 घंटे में फिर 4 हजार पार मौतें, लेकिन संक्रमण के सिर्फ 84 हजार केस, ये 70 दिन में सबसे कम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Tanuja Yadav
Updated Sat, 12 Jun 2021 09:47 AM IST

सार

देश में कोरोना वायरस के 70 दिन बाद सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि बीते 24 घंटे में कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा चार हजार के पार चला गया है, जो एक चिंता का विषय बन गया है।

कोरोना के दैनिक मामले 70 दिन में सबसे कम
– फोटो : PTI

ख़बर सुनें

विस्तार

देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार पहले के मुकाबले काफी धीमी और हल्की हो गई है। देश में कोरोना वायरस के दैनिक मामले लगातार पांचवीं बार एक लाख से कम दर्ज किए गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की माने तो पिछले 70 दिनों के बाद कोरोना के सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं। 

विज्ञापन

बीते 24 घंटे में 4002 मरीजों का गई जान

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के 84,332 नए मामले सामने आए हैं। हालांकि इस दौरान कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा एक बार फिर चार हजार के पार चला गया है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से 4002 मरीजों ने अपना दम तोड़ा है।

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से कोरोना से होने वाली मौत का आंकड़ा तीन हजार से नीचे था लेकिन इसमें बढ़ोतरी एक बार फिर स्वास्थ्य महकमे के लिए चिंता का विषय बन गई है। एक दिन में 4002 मरीजों की जान जाने के बाद कोरोना से होने वाली कुल मौतों का आंकड़ा 3,67,081 हो गया है।

इतना ही नहीं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 70 दिन बाद कोरोना के सबसे कम मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 2,93,59,155 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 1,21,311 मरीज कोरोना को हराकर अपने घर वापस लौटे हैं। बता दें कि पिछले कई दिनों से कोरोना के दैनिक संक्रमित मामलों से ज्यादा ठीक हुए मरीजों की संख्या का आंकड़ा आ रहा है, जिस वजह से सक्रिय मामलों की संख्या लगातार कम हो रही है।

11 लाख से कम हुए सक्रिय मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में सक्रिय मामलों की संख्या 11 लाख से घटकर 10,80,690 हो गई है। यानी कि मौजूदा समय में अस्पतालों और घर में कोरोना वायरस के 10,80,690 मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके अलावा देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 34,33,763 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 24,96,00,304 हुआ।

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *