उत्तर रेलवे : दिल्ली मंडल में प्लेटफॉर्म टिकट अब 30 रुपये का, भीड़ कम करने की कवायद

अमर उजाला नेटवर्क, नई दिल्ली
Published by: दुष्यंत शर्मा
Updated Sun, 13 Jun 2021 04:19 AM IST

सार

इन स्टेशनों में नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्द्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, मेरठ सिटी, गाजियाबाद, दिल्ली सराय रोहिल्ला और दिल्ली छावनी शामिल हैं। 

ख़बर सुनें

विस्तार

उत्तर रेलवे ने दिल्ली मंडल के आठ स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकटों की बिक्री को मंजूरी दे दी है। इन स्टेशनों में नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन, हजरत निजामुद्द्दीन, आनंद विहार टर्मिनल, मेरठ सिटी, गाजियाबाद, दिल्ली सराय रोहिल्ला और दिल्ली छावनी शामिल हैं। हालांकि भीड़ को रोकने के लिए टिकट का दाम बढ़ाकर 30 रुपये कर दिया गया है। 

विज्ञापन

उधर मेरठ से मिली जानकार के अनुसार रेलवे स्टेशन पर अब प्लेटफॉर्म टिकट 30 रुपये का मिलेगा। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने शनिवार को कोविड-19 की समीक्षा करते हुए यह आदेश जारी किया। स्टेशन पर भीड़ कम करने के लिए यह व्यवस्था की गई है। 

बताया गया है कि यात्रियों के साथ आने वाले परिजनों को प्लेटफॉर्म टिकट लेना जरूरी है। अगर जांच में कोई बिना टिकट पाया गया तो दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट खरीदना अनिवार्य होगा। अन्य स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट की बिक्री का निर्णय मांग के अनुसार लिया जाएगा। 

इस नियम को तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है। स्टेशनों पर खास निगरानी के लिए चेकिंग स्टॉफ को निर्देश दिए गए हैं। स्टेशन पर भीड़भाड़ न रहे इसी को देखते हुए ये निर्णय लिया गया है, जिससे कोरोना की स्थिति को काबू में रख जा सके।

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *