/ / मजेदार जोक्स: मत पूछ यार बड़ी दुःख भरी कहानी है

मजेदार जोक्स: मत पूछ यार बड़ी दुःख भरी कहानी है

एक बार पप्पू पिज़्ज़ा हट पर फ़ोन करता है..

पप्पू: हैलो क्या आप पिज़्ज़ा हट से बोल रहे हैं!

मैनेजर (पप्पू से): जी बताइये सर मैं आपकी क्या सहायता कर सकता हूँ!

पप्पू: भाई मैं बता तो दूं पर आप मेरी वह सहायता करेंगे नहीं!

मैनेजर (पप्पू से): नहीं सर आप बताइये तो सही मैं आपकी पूरी पूरी सहायता करूँगा!

पप्पू: तो फिर बता कि मैं घर पर पिज़्ज़ा कैसे बनाऊँ?

😄😄😄😄

**************************************************

एक बार पप्पू और गप्पू एक पार्क में बैठे हुए होते हैं कि तभी अचानक गप्पू, पप्पू से सवाल करता है;

गप्पू: यार पप्पू एक बात बता तेरा और तेरी गर्लफ्रेंड का ब्रेकअप क्यों हो गया?

पप्पू: मत पूछ यार बड़ी दुःख भरी कहानी है!

गप्पू: क्यों क्या हुआ?

पप्पू: क्या बताऊं यार कल हम दोनों हाथों में हाथ डाल कर कहीं जा रहे थे, तभी वहां से एक शरारती बच्चा गुजरा और बोला भैया वो कल वाली दीदी ज्यादा मस्त थी, बस फिर क्या था मेरी गर्लफ्रेंड ने इतना सुना, मेरे गाल पर चांटा मारा और चली गयी!

😄😄😄😄

मजेदार जोक्स: इतनी गालियाँ दे रहा है फिर भी आप चुप चाप सुन रहे हो ?