
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला
Published by: Amit Mandal
Updated Sat, 12 Jun 2021 04:14 AM IST
सार
दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाडी नोवाक जोकोविच ने फ्रेंच ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंंने सेमीफाइनल में 13 बार के चैंपियन राफेल नडाल को हराया।
ख़बर सुनें
विस्तार
अपने करियर के 58वें खिताबी मुकाबले में जोकोविच सेमीफाइनल में नडाल क 3-6, 6-3, 7-6, 6-2 से हराया। इसके साथ ही जोकोविच ने अपने 19 खिताबी मुकाबले के लिए फाइनल में प्रवेश किया है। अगर वह फाइनल मुकाबला जीत लेते हैं तो 50 साल के इतिहास में सभी ग्रैंड स्लैम दो बार जीतने का करिश्मा करेंगे।
ग्रीस के स्टार टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास फाइनल में
वहीं, ग्रीस के स्टार टेनिस खिलाड़ी स्टेफानोस सितसिपास शुक्रवार को फ्रेंच ओपन के फाइनल में प्रवेश किया। पांचवें वरीय सितसिपास ने सेमीफाइनल में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव को 6-3, 6-3, 4-6, 4-6, 6-3 से हरा दिया। सितसिपास ने पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में प्रवेश किया। दोनों के बीच का यह मुकाबला तीन घंटे 35 मिनट तक चला। अब खिताबी मुकाबले में सितसिपास का सामना नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।
बता दें कि सितसिपास ने दूसरे वरीय दानिल मेदवेदेव को 6-3, 7-6 (3), 7-5 से हराकर चौथी बार किसी ग्रैंडस्लैम के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। वहीं, पिछले साल यूएस ओपन के फाइनल में जगह बनाने वाले ज्वेरेव ने 46वी रैंकिंग के अलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना को 6-4, 6-1, 6-1 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। ज्वेरेव तीसरी बार किसी ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंचे थे, लेकिन उन्हें इस मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।