ऑल्ट बालाजी का शो ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3’ को ऑडियंस ने काफी पसंद किया है और सिद्धार्थ शुक्ला जिन्होंने इस शो के साथ अपना वेब डेब्यू किया है , उन्हें हर जगह से शो के लिए बहुत प्यार मिल रहा है। शो में वह अगस्त्य के रोल में नजर आ रहे है और उनकी परफॉरमेंस को हर जगह से प्रशंसा मिल रही है।
सिद्धार्थ की एक्टिंग की हर जगह तारीफ हो रही है। हाल ही में उनके एक फैन ने उनकी तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, “ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 की पूरी कहानी सिर्फ अगस्त्य के बारे में है जिसे सिद्धार्थ शुक्ल ने निभाया है। वह शो में मैन लीड है। शो की कहानी प्यार, हार्ट ब्रेक और उस टूटे हुए दिल से जूझ कर कैसे नार्मल होना है सब बताती है। सिद्धार्थ ने इस रोल की जिम्मेदारी बखूबी निभायी है और उनकी परफॉरमेंस तारीफ के काबिल है। “
इस बात पर सिद्धार्थ ने अपने फैन को जो रिप्लाई दिया है,उसकी वजह से उनकी काफी तारीफ़ हो रही है। उन्होंने लिखा, “भाई रूमी का किरदार भी कहानी में उतना ही इम्पोर्टेन्ट है। लेकिन मुझे अच्छा लगा यह जानकार की आपको मेरी परफॉरमेंस पसंद आयी “
सिद्धार्थ के इस जवाब ने उनके फैंस के दिलों में उनकी जगह और मजबूत कर दी है। उन्होंने अपनी को स्टार सोनिया राठी जो शो में रूमी के रोल में नजर आ रही है ,उनकी तारीफ करके दिखाया है की वह अपने को स्टार की और उनके काम की पूरी इज्जत करते है।
ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3 अगस्त्य और रूमी की कहानी है जो अलग अलग फील्ड से आते है। यह कहानी है उनके प्यार की ,उनके टूटे हुए दिल की और दोनों के एक दूसरे के लिए बेइंतेहा मोहब्बत की। शो को आप ऑल्ट बालाजी पर देख सकते है।
यह भी पढ़े-
फिल्म ‘भेड़िया’ की शूटिंग 26 जून से दोबारा शुरू होगी, वरुण धवन और कृति सैनन निभा रहे मुख्य भूमिका