/ / करीना कपूर करेंगी नीना गुप्ता की ऑटोबायोग्राफी किताब ‘सच कहूं तो’ को लॉन्च

करीना कपूर करेंगी नीना गुप्ता की ऑटोबायोग्राफी किताब ‘सच कहूं तो’ को लॉन्च

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने फिल्मों में अपना कमबैक करके खूब नाम बटोरा है। वहीं उनकी जिंदगी फिल्मों के जरिए जितनी खूबसूरत दिखाई देती है उतनी ही निजी जिंदगी की परेशानियों से नीना जुझती दिखी है। पर हर बार हौसला और हिम्मत के साथ नीना अपने जिंदगी के सफर को बेहतरीन बना रही है। ऐसे में नीना की इस जिंदगी को अब लोगों तक पहुंचाने के लिए नीना अपनी आॅटोबायोग्राफी किताब के साथ तैयार हैं। जिसकी जानकारी नीना ने हाल ही में दी थी।

नीना की ऑटोबायोग्राफी ‘सच कहूं तो’ को पेंन्गविन पब्लिशिंग हाउस द्वारा पब्लिश किया जा रहा है वहीं किताब को प्री आॅर्डर भी किया जा रहा है। इसी बीच आज नीना ने यह जानकारी दी कि 14 जून के दिन लॉन्च को हो रही यह किताब बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर के हाथों किया जा रहा है। नीना ने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी देते हुए एक तस्वीर को शेयर किया। 14 जून के दिन दोपहर 11 बजे करीना इस किताब को लॉन्च करेंगी।

वहीं करीना और नीना दोनों ने किताब लॉन्च पर खुशी जाहिर की।नीना गुप्ता ने हाल ही में एक वीडियो के माध्यम से अपनी किताब के बारे में ऑडियंस को बताया था, “सच कहूं तो :मेरी ऑटोबायोग्राफी।  मैं बहुत ख़ुशी के साथ बताना चाह रही हूँ की मेरी ऑटोबायोग्राफी सच कहूं तो अगले महीने रिलीज़ हो जाएगी। आप आज ही अपना प्री आर्डर बुक कर सकते है। ” इस वीडियो में नीना ने बताया था कि कैसे लॉक डाउन के दौरान उन्होंने अपनी किताब लिखी। इसके साथ साथ उन्होंने कहा वह जानती है यह समय सबके लिए बहुत मुश्किल है ,हम सब अपने घर में है और उदास है। ऐसे में शायद उनकी किताब पढ़कर कही न कही लोग अपने उदासी भरे दिनों से बाहर निकल पाएंगे।उनकी किताब 14 जून को रिलीज़ होगी।

साल 2018 में नीना गुप्ता की फिल्म बधाई हो फिल्म से हुई। उसके बाद से उनकी सारी  फिल्में हिट हो रही है और लोग उन्हें देखना बहुत पसंद कर रहे हैं। उन्होंने अपनी बेटी मसाबा गुप्ता के साथ एक वेब शो में भी काम किया ‘मसाबा मसाबा’ जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई और लोगों ने उसे खूब पसंद किया। वर्कफ़्रंट पर, हाल ही में उनकी फिल्म ‘सरदार का ग्रैंडसन’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई जिसमे उनके किरदार सरदार को सब काफी एन्जॉय कर रहे है। इसके बाद वह कबीर खान की फिल्म ’83’ में कैमियो रोल में नजर आएँगी। साथ ही वह फिल्म ‘डायल 100’ में मनोज बाजपाई और साक्षी तंवर के साथ नजर आएँगी। यह एक थ्रिलर फिल्म है जिसे रेंसिल डी सिल्वा ने डायरेक्ट किया है।

यह भी पढ़े-

श्रिया पिलगांवकर का पॉट मेकर लुक