/ / ऐक्टिव केस की संख्या घट कर 11 लाख के करीब

ऐक्टिव केस की संख्या घट कर 11 लाख के करीब

भारत में सरकारों के प्रयास और लोगों की सावधानी का प्रभाव अब कोरोना महामारी पर दिखने लगा है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी आज के आंकड़ों को देख कर तो ऐसा ही लगता है। स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में कोविड-19 के एक्टिव केसेस की संख्या घटकर 11 लाख के करीब पहुंच गई है, जो कि कुल कोरोना केसेस का मात्र 3.83 प्रतिशत है।

भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी ताज़ा अपडेट के अनुसार देश में कोविड-19 के सक्रिय मामले घटते-घटते 11,21,671 पर पहुंच गए हैं। वहीं कोरोना के कुल केसेस की बात करें तो यह 2,92,74,823 पर पहुंच गया है, जिसमें पिछले 24 घंटों में कोविड-19 पॉजटिव पाए गए 91,702 लोग शामिल हैं। बता दें कि इसी समय सीमा के भीतर 1,34,580 लोग डिस्चार्ज होकर घर गए हैं।

मगर कोरोना के कारण होने वाली मौतों का आंकी कड़ा विगत कुछ दिनों में फिर से बढ़ा है। इसके पीछे कारण बिहार राज्य सरकार के द्वारा कोरोना मृतकों के आंकड़ों को दुरुस्त करना है। भारत में विगत 24 घंटों में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3,403 दर्ज की गई है, जो पिछले हफ्ते तक दो हजार के आसपास तक पहुचने लगा था। पिछले 24 घंटों में हुई मौतों के आंकड़े को जोड़ने के बाद भारत में कोरोना से मरने वालों की कुल संख्या 3,63,079 पर पहुंच गया है।

भारत में कोरोना के लगातार घटती संख्या के पीछे मुख्य कारण कोविड-19 के वैक्सीनेशन की तीव्र हुई गति और विभिन्न राज्य सरकारों द्वारा लॉकडाउन सहित बरती जा रही कड़ाई है। बता दें कि प्राप्त अंतिम रिपोर्ट के अनुसार भारत में अब तक 24,60,85,649 लोगों को कोविड-19 की वैक्सीन दी जा चुकी है।

यह भी पढ़े-

कोरोना के खौफ से ग्रामिणों ने बनाया माता का मंदिर