/ / मजेदार जोक्स: संता अपनी नयी बनी गर्लफ्रेंड की तारीफ़ कर रहा था

मजेदार जोक्स: संता अपनी नयी बनी गर्लफ्रेंड की तारीफ़ कर रहा था

पत्नी (पति से): क्या आपको याद है कि जब आप मुझे देखने आऐ थे तब मैने किस रंग की साडी पहनी थी…??

पति: नही, ये तो याद नहीं है ..

पत्नी: तो इस का मतलब की आप मुझसे प्यार नहीं करते…

पति: ऐसा कुछ नहीं है.. जब कोई पटरी पर लेटने जाता है तब वो ये थोड़ी देखता है की ट्रेन शताब्दी है या ऐक्सप्रेस.

😄😄😄😄

**************************************************

संता अपनी नयी बनी गर्लफ्रेंड की तारीफ़ कर रहा था।

संता: कसम से इस बार जो गर्लफ्रेंड बनायी है बहुत मस्त है, पहले वाली तीनो से ज्यादा मस्त।

बंता: अच्छा वो कैसे?

संता: देख मेरी पहली वाली गर्लफ्रेंड दिल्ली से थी एक बार उसको जब मैंने टेडी बियर गिफ्ट किया तो वो बोली, ” ओ माइ गोड वाऊ सो क्यूट।”

बंता: दूसरी वाली?

संता: वो लुधियाना से थी, जब उसको मैंने टेडीबियर गिफ्ट किया तो वो बोली, ” ओ जी रब दी सौ किन्ना सोना टेडी है।

बंता: और तीसरी वाली?

संता: वो लखनऊ से थी जब उसको टेडी दिया तो वो बोली, ” या अल्लाह! कितना खूबसूरत तोहफा है।”

बंता: और जो अब है?

संता: वो हरियाणा से है जब मैंने उसको टेडी दिया तो बोलती, “रे बावड़ी पूँछ ! यो के दे दिया भालू शा।

😄😄😄😄

मजेदार जोक्स: आज खाने में क्या स्पेशल बनाया है ?