मुंबई के मालाड इलाके में एक 4 मंजिला बिल्डिंग के ढह जाने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई है। सर्च अभियान अभी भी जारी है, इसलिए आंकड़ा बढ़ भी सकता है। वैसे तो यह घटना रात को ही हो गई थी मगर बरसात और अंधेरे के कारण खोज अभियान थोड़ा धीमा रहा। सुबह होते ही सर्च और बचाव कार्य को तेज कर दिया गया है।
बता दें कि मलबे में और लोगों के दबे होने की आशंका है। बिल्डिंग के गिरने के पीछे कारण लगातार बरसात का होना और कमजोर बनावट को बताया जा रहा है।
घटना बुधवार 9 जून की रात करीब 11 बजे की है। मालाड वेस्ट के मालवानी इलाके में एक चार मंजिला बिल्डिंग एकाएक ढह गई। इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सर्च अभियान अभी भी चल रहा है। पुलिस ने इस घटना के बारे में बताते हुए कहा कि दिनभर हुई बारिश के कारण एक 4 मंजिला इमारत 3 मंजिला इमारत पर गिर गई, जिससे हादसा और बड़ा हो गया।
घटना के बाद से ही फायर ब्रिगेड की टीम और स्थानीय पुलिस राहत और बचाव कार्य में लगी हुई है। मलबे में फंसे लोगों को स्थानीय निवासियों, बीएमसी, पुलिस और फायर ब्रिगेड की मदद से बाहर निकालने का कार्य जोरों पर है। 15 महिलाओं और बच्चों को स्थानीय अस्पताल में रखा गया है। उम्मीद है जल्द ही बाकी फंसे लोगों को भी सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया जाए।
यह भी पढ़ें:
अक्षय की आने वाली फिल्म रक्षाबंधन का हिस्सा बनी भूमि पेडनेकर