/ / मेदवेदेव को हराकर सितसिपास फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे

मेदवेदेव को हराकर सितसिपास फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे

पेरिस 9 जून (न्यूज़ हेल्पलाइन) पांचवीं वरीयता प्राप्त स्टेफानोस सितसिपास ने मंगलवार को यहां देर से खेले गए मैच में दुनिया के दूसरे नंबर के खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव को सीधे सेटों में 6-3, 7-6 (7-3), 7-5 से हराकर फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। सितसिपास की रूस के इस खिलाड़ी पर अब तक की दूसरी जीत थी। अगर वह खिताब जीत जाते या मौजूदा नंबर 1 जोकोविच के फाइनल में पहुंचे बिना ही मेदवेदेव नंबर 1 बन सकते थे।
दो घंटे-21 मिनट की लड़ाई में सितसिपास ने लगातार तीसरे ग्रैंड स्लैम सेमीफाइनल में प्रवेश किया।  उन्होंने पिछले साल फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में भी प्रवेश किया था जहां वह नोवाक जोकोविच से हार गए थे। सितसिपास अब दुनिया के छठे नंबर के अलेक्जेंडर ज्वेरेव से भिड़ेंगे, जिन्होंने मंगलवार को स्पेन के एलेजांद्रो डेविडोविच फोकिना को 6-4, 6-1, 6-1 से हराया था। ज्वेरेव की फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में यह पहली एंट्री थी।

यह भी पढ़ें:

करण वाही के जन्मदिन पर आशा नेगी का अनोखा पोस्ट, करण ने भी 24 से 34 साल की जर्नी को किया शेयर

मां को यामी गौतम ने दी जन्मदिन की बधाई, शेयर की शादी के एल्बम से खूबसूरत तस्वीर