चंडीगढ़, सफीदों: सफीदों क्षेत्र के सैंकड़ों किसान गाडिय़ों के काफिले में बुधवार को दिल्ली सिंधू बार्डर रवाना हो गए। बुधवार सुबह क्षेत्रभर के किसान नगर की नई अनाज मंडी में अपनी-अपनी गाडिय़ों व ट्रैक्टर-ट्रॉलियों में पहुंचे। करीब 10 बजे किसान सैंकड़ों गाडिय़ों के काफिले के साथ दिल्ली सिंधू बार्डर के लिए रवाना हो गए। काफिला रवाना होते वक्त किसानों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
किसानों का कहना था कि किसान आंदोलन में सफीदों क्षेत्र की भूमिका पहले भी अग्रणी थी और आगे भी रहेगी। किसानों का कहना था कि अभी तो इस आंदोलन को मात्र 6 महीने ही हुए है। अगर यह आंदोलन अगले 6 वर्ष भी चल जाए तो किसान पीछे हटने वाला नहीं है। इस देश का किसान निरंकुश मोदी सरकार को झुकाकर ही दम लेगा और सरकार को तीनों कृषि कानून वापिस लेने होंगे।