/ / कमजोर ग्लोबल संकेतों और मुनाफा वसूली के चलते आज बाजार में गिरावट

कमजोर ग्लोबल संकेतों और मुनाफा वसूली के चलते आज बाजार में गिरावट

बाज़ार के बेंचमार्क इंडेक्स ने आज अपनी सारी शुरुआती बढ़त गंवाते हुए लाल निशान में बंद हुए हैं। कारोबार के अंत में सेसेंक्स 333.93 अंक यानी 0.64 फीसदी गिरकर 51,941.64 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं निफ्टी 104.70 अंक यानी 0.67 फीसदी टूटकर 15,635.40 के स्तर पर बंद हुआ है।

इंडेक्स को पिछले कुछ दिनों से ऊपरी स्तर से रजिस्टेंस का सामना सामना कर रहा था । कमजोर ग्लोबल संकेतों और ऊपरी स्तरों पर मुनाफा वसूली के चलते आज बाजार में गिरावट देखने को मिली है। 15,800 रिकॉर्ड हाई बनाने वाला निफ्टी अपनी बढ़त को बनाए रखने में कामयाब नहीं रहा ।

बाजार के टेक्निकल विशेषज्ञों का कहना है कि उन्होंने आगे कहा कि निफ्टी 104.70 अंक यानी 0.67 फीसदी टूटने के बावजूद भी बाजार में अभी भी पॉजिटिव ट्रेन्ड बना हुआ है क्योंकि निफ्टी ने क्लोजिंग बेसिस पर अभी 15600 का स्तर नहीं तोड़ा है। ट्रेडर इस मौके को इंडेक्स में लॉन्ग पोजिशन बनाने के लिए उपयोग में ला सकते हैं। आगे हमें इसमें 15,900-16,000 का स्तर देखने को मिलेगा।

आज के कारोबार में सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए है। ऑटो, इंफ्रा और पीएसयू बैंक इंडेक्स 1 फीसदी तक टूटे हैं। बीएसई मिडकैप और स्म़ॉल कैप इंडेक्स 0.7-1 फीसदी टूटे हैं।

वॉटर ट्रीटमेंट सॉल्यूशंस देने वाली VA Tech Wabag स्टॉक आज  चर्चा का विषय रहा यह स्टॉक की प्राइस बुधवार को BSE पर 3 प्रतिशत से अधिक चढ़कर 317 रुपये पर पहुंच गया, जो इस शेयर का 23 महीने का हाई है। पिछले चार दिनों में इस शेयर में लगभग 13 प्रतिशत की तेजी आई है। मार्च क्वार्टर में कंपनी का रिजल्ट अच्छा रहने से शेयर में मजबूती आ रही है। शेयर मार्केट के बड़े इनवेस्टर राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला के पास इस कंपनी के लगभग 50 लाख शेयर या 8.04 प्रतिशत हिस्सेदारी है ।

यह भी पढ़ें:

अनलॉक होते ही व्यपारियों को राहत, इलेक्ट्रॉनिक्स की कंपनिया खुश