/ / मनोज बाजपाई आये नजर ‘रेवरी’ मैगज़ीन के जून इशू के कवर पेज पर

मनोज बाजपाई आये नजर ‘रेवरी’ मैगज़ीन के जून इशू के कवर पेज पर

आज कल हर कोई मनोज बाजपाई की ही बात कर रहा है। उन्होंने ‘द फैमिली मैन 2’ में कमाल की परफॉरमेंस दी है। शो की पूरी टीम ने पहले सीजन में तो कमाल किया ही था और अब सेकंड सीजन से एक बार फिर से सबका दिल जीत लिया है। मनोज जो की हर जगह से प्यार बटोर रहे है, वह नजर आये रेवरी मैगज़ीन के जून इशू के कवर पेज पर।

मनोज ने यह कवर पेज अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया और उनके इस लुक को सभी ने पसंद किया। मानना पड़ेगा, साल 1994 में फिल्म ‘द्रोहकाल’ से शुरुवात करने के बाद आज ‘द फैमिली मैन 2’ तक का उनका सफर काबिले तारीफ है। उन्होंने हमें कई आइकोनिक किरदार दिए है जैसे भीकू महात्रे फिल्म सत्या , महाराजा विजयेंद्र सिंह फिल्म ज़ुबैदा ,सरदार खान फिल्म गैंग्स ऑफ़ वास्सेय्पुर, गणपत  भोसले फिल्म भोसले और अब श्रीकांत तिवारी ‘द फैमिली मैन 2 ‘ में।

द फैमिली मैन 2 अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम कर रहा है और इस बार श्रीकांत  चेन्नई में एक खतरनाक मिशन को हेड करता नजर आ रहा है. इस बार उसके सामने श्रीलंकाई  तमिल रेबल्स है जिसकी  हेड है राजी (सामंथा अक्किनेनी) . शो सबको काफी पसंद आ रहा है और मनोज बाजपाई की जम कर तारीफ हो रही है।

वर्कफ़्रंट पर, अब उनकी अगली फिल्म ‘रे’ नेटफ्लिक्स पर 25 जून को रिलीज़ होने जा रही है। यह फिल्म एक अन्थोलॉजी है जिसे  लीजेंडरी फिल्मकार सत्यजीत रे की चार कहानियो से इंस्पायर्ड होकर बनाया गया है। फिल्म का ट्रेलर कल रिलीज़ हुआ है और फिल्म के लिए ऑडियंस के बीच काफी उत्साह है।

इसके साथ साथ वह फिल्म ‘डायल 100’ में नीना गुप्ता  और साक्षी तंवर के साथ नजर आएंगे । यह एक थ्रिलर फिल्म है जिसे रेंसिल डी सिल्वा ने डायरेक्ट किया है। वह थ्रिलर फिल्म ‘डिस्पैच’ में भी नजर आएंगे जिसको कनु बहल डायरेक्ट कर रहे है।

यह भी पढ़ें:

सत्यजीत राय की कहानियों को नए अंदाज में पेश करेगा नेटफ्लिक्स, नया पोस्टर रिलीज