/ / कानपुर नगर में भीषण सड़क हादसा, 16 लोगों की मौत

कानपुर नगर में भीषण सड़क हादसा, 16 लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश में कल शाम कानपुर ज़िले के बाहरी इलाके में सड़क दुर्घटना में 16 लोगों की मृत्यु हो गई और छह घायल हो गए। कानपुर के सिचेंदी क्षेत्र में उन्नाव से गुजरात जा रही एक बस और एक टेम्पो में टक्कर होने से यह दुर्घटना हुई,बस अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिरी,

CM योगी ने मृतकों के परिजनों के लिये राहत राशि का किया ऐलान किया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है और मृतकों के परिवारों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है।कानपुर के पुलिस आयुक्त असीम अरुण ने मीडिया को बताया कि मृतकों में ज़्यादातर लोग टेम्पो में सवार स्थानीय नागरिक हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कानपुर में सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है। श्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा है कि इस दुर्घटना में कई लोगों की जानें चली गईं। उन्होंने मृतक परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। प्रधानमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

उन्होंने दुर्घटना में मारे गए परिवारों के निकट परिजनों को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा है कि दुर्घटना में घायलों को पचास-पचास हजार रुपये दिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:

माईकल होल्डिंग्स ने कहा- रॉबिन्सन को मिलना चाहिए दूसरा मौका