/ / मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में 500 बेड क्षमता के कोविड अस्पताल का किया उद्घाटन

मनोज सिन्हा ने श्रीनगर में 500 बेड क्षमता के कोविड अस्पताल का किया उद्घाटन

जम्मू और कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिंह ने आज श्रीनगर के खोनमोह में एक अस्पताल का उद्घाटन किया। रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (डीआरडीओ) द्वारा निर्मित इस अस्पताल की क्षमता 500 बेड की है और फिलहाल यह कोविड-19 के मरीजों के लिए कार्यरत रहेगा।

ज्ञात हो कि मनोज सिन्हा ने 500 बेड की क्षमता वाले इस अस्पताल के निर्माण कार्य को पूर्ण करने की डेडलाइन 5 जून तय की थी और नियत समय पर काम भी पूर्ण हो गया। इस अस्पताल के 500 बेड में से एक चौथाई बेड को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त बनाया गया है, अर्थात इसके 125 बेड्स को गहन चिकित्सा केंद्र (ICU) के सुविधा के साथ तैयार किया गया है, जबकि तीन चौथाई यानि 375 बेड्स को ऑक्सीजन की सुविधा से युक्त रखा गया है।

ऐसी संभावना है कि कोरोना काल के बाद इस अस्पताल का अन्य बीमारियों के इलाज में इस्तेमाल किया जा सकता है। फिलहाल इसके निर्माण के पीछे कारण कोरोना की तीसरी लहर के लिए पूर्व तैयारी है। डीआरडीओ द्वारा निर्मित इस अस्पताल के उद्घाटन के साथ लोकार्पण भी हो गया। इसी के साथ इस अस्पताल के सभी प्रदत सुविधाओं का ट्रायल रन भी प्रारंभ हुआ।

विदित हो कि डीआरडीओ ने इस अस्पताल को बहुत ही त्वरित गति से बनाया है। इसके साथ ही बता दें कि डीआरडीओ ने इस अस्पताल के अलावे भी कई अन्य राज्यों में अस्पतालों का निर्माण किया है, और कई राज्यों में अस्पतालों का निर्माण कार्य जारी है।

यह भी पढ़ें:
भारत और चीन के बीच बढ़ा व्यापार, पिछले 5 महीनों में 48.16 अरब डॉलर की बढ़ोतरी
चुनाव से पहले जितिन प्रसाद ने बदली पार्टी, कांग्रेस को झटका