दो महिलाएं कुछ दिनों के बाद मिलीं तो एक ने पूछा – बहन आपने राजू बेटे का उंगली चूसना कैसे छुडाया ?
दूसरी महिला- कुछ खास नहीं इस बार उसकी नेकर ढीली सिल दी हैं , वह उसे ही पकडे रहता हैं।
🙂 🙂
**************************************************
शिक्षक ने क्लास में पप्पू की कॉपी जांचते हुए उससे कहा- मुझे आश्चर्य होता है कि तुम अकेले इतनी सारी गलतियां करते हों ?
पप्पू ने खडे होकर कहा – यह सब गल्तियां मैंने अकेले नहीं की हैं , मेरे पिता जी ने भी इसमें मुझे मदद दी है ।
🙂 🙂