आज सोनम कपूर का जन्मदिन है और वह आज 36 साल की हो गयी है। सोनम फिलहाल अपने हस्बैंड आनंद आहूजा के साथ लंदन में रह रही है और इस बार वह अपने परिवार से दूर ही अपना जन्मदिन मनाती नजर आएँगी। अनिल कपूर अपनी बेटी को काफी मिस कर रहे है और उन्होंने उनके जन्मदिन के लिए लिखा एक प्यार भरा नोट।
अनिल ने सोनम की बचपन की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “वह लड़की जो अपने सपनों को पूरा करती है और अपने दिल की सुनती है। सोनम तुम्हे हर दिन बड़े होते हुए देखना मेरे लिए एक पैरेंट के तौर पर सपने का पूरा होने जैसा है। मैं अपने बच्चो के मामले में बहुत लकी रहा हूँ।तुम सिचुएशन के हिसाब से स्ट्रांग बन जाती हो, हमेशा काइंड रहती हो और हर दिन इवॉल्व होती हो। तुम्हारी जो आदत है हर चीज में अपना कुछ हिस्सा दे देना , वह मुझसे सबसे ज्यादा पसंद है। मैं बहुत शुक्रगुजार हूँ की आनंद और तुम सेफ और हेल्दी हो और हम तुमसे मिलने का इंतजार कर रहे है। हैप्पी बर्थडे सोनम बेटा। लव यू एंड मिस यू। “
सोनम पिछले साल जुलाई से लंदन में अपने पति आनंद आहूजा के साथ रह रही है। इनिशियल लॉक डाउन के बाद सोनम ने वहा ग्लासगो में एक फिल्म भी शूट की। वह शोमा मखीजा की फिल्म ‘ब्लाइंड’ में नजर आएँगी जो एक क्राइम थ्रिलर है। यह इसी नाम से आयी कोरियाई फिल्म का हिंदी रीमेक है। फिल्म में आपको पूरब कोहली, विनय पाठक और लिलेट दुबे भी नजर आएंगे।
वही अनिल कपूर जल्द ही राज मेहता की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में देखे जायेंगे । फिल्म में उनके साथ साथ नीतू कपूर, वरुण धवन और किआरा अडवाणी लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म को हीरू यश जोहर, करन जोहर और अपूर्व मेहता प्रोडूस कर रहे हैं।
इसके साथ साथ वह रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ में भी नजर आएंगे। फिल्म में परिणीति चोपड़ा और बॉबी देओल भी नजर आएंगे । हम सोनम को जन्मदिन की ढेरो बधाई देते है।
यह भी पढ़ें:
सत्यजीत राय की कहानियों को नए अंदाज में पेश करेगा नेटफ्लिक्स, नया पोस्टर रिलीज
मनोज बाजपाई आये नजर ‘रेवरी’ मैगज़ीन के जून इशू के कवर पेज पर