देश में कोरोनावायरस के घटते मामलों ने व्हाइट गुड्स (White Goods) बनाने वाली कंपनियों के चेहरों पर ख़ुशी की लहर छा गयी है । पिछले 10 दिनों में कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स (Consumer electronics) केटेगरी में स्मार्टफोन की मांग तेजी से बढ़ी है। जून की शुरुआत से ही देश के कई राज्यों ने कोविड-19 संक्रमण (Covid Infection) रोकने के लिए की गई सख्ती से कदम लिए गए थे । पिछले साल लॉकडाउन (LockDown) में ढील दिए जाने के बाद जिस तरह मांग में तेजी दर्ज की गई थी, इस साल भी पेंट अप डिमांड उसी तरह बढ़ी है।
ब्रांड, रिटेलर और ऑनलाइन मार्केटवालों का कहना है कि कई राज्यों में लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद से बिक्री में 10-15 फीसदी की तेजी आई है। कंपनियों का कहना है कि लैपटॉप, स्मार्टफोन, वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव और फर्नीचर के छोटे आइटम की मांग इस समय अधिक है। कोरोना के सेकंड वेव में अभी बहुत से लोग work-from-home कर रहे हैं और इस वजह से इन चीजों की मांग बढ़ी है ।
अगर बात उत्तर भारत की करें तो बढ़ती गर्मी की वजह से फ्रिज (Fridge) और एयर कंडीशनर (AC) की मांग में तेज वृद्धि हुई है। अगर बात उत्तर भारत की करें तो बढ़ती गर्मी की वजह से फ्रिज (Fridge) और एयर कंडीशनर (AC) की मांग में तेज वृद्धि हुई है, और ई-कॉमर्स कारोबार और ऑनलाइन सेल्स में तेजी देखी जा रही है।
इलेक्ट्रॉनिक्स और स्मार्टफोन (smartphones) रिटेलर एवं ब्रांड की रिकवरी अच्छी है। गोदरेज अप्लायंसेज (Godrej Appliances) के बिजनेस हेड कमल नंदी ने कहा कि देश के 60% से अधिक बाजार खुल चुके हैं और हमें उम्मीद है कि अगले 10 दिन में बाकी जगहों पर भी बाजार भी खुल जाएंगे । विजय सेल्स (Vijay Sales) के इलेक्ट्रॉनिक रिटेलर डायरेक्टर नीलेश गुप्ता ने कहा पिछले साल की तुलना में इन बाजारों में सेल्स में 10-15 फ़ीसदी की ग्रोथ देखी जा रही है।
यह भी पढ़ें:
नासिक के कॉम्बैट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल में पहली बार 2 महिलाओं का हुआ सिलेक्शन