आर्मी एविएशन कोर में पहली बार दो महिला अधिकारियों को कॉम्बैट आर्मी एविएशन ट्रेनिंग स्कूल, नासिक में प्रशिक्षण के लिए चुना गया है। ज्ञात हो कि अब तक महिला अधिकारियों को सिर्फ जमीनी काम सौंपा जाता था। इस बार वे हेलीकॉप्टर ट्रेनिंग सहित सम्पूर्ण कार्यों में हिस्सा लेंगी।
भारतीय सेना ने आज बुधवार 9 जून को अपनी जानकारी में बताया कि इस ट्रेनिंग के लिए 15 महिला अधिकारियों ने स्वेच्छा से सेना के उड्डयन में शामिल होने के लिए कहा था, लेकिन केवल 2 अधिकारी ही पायलट एप्टीट्यूड बैटरी टेस्ट और मेडिकल सहित कड़ी चयन प्रक्रिया के बाद इसे पूरा कर सके। नासिक में प्रशिक्षण सफलतापूर्वक पूरा करने पर महिला अधिकारी 22 जुलाई तक उड़ान ड्यूटी में शामिल होंगी। जुलाई 2022 में अपना प्रशिक्षण पूरा करने पर वे फ्रंट-लाइन फ्लाइंग ड्यूटी में शामिल होंगे।
ज्ञात हो कि सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे द्वारा महिला अधिकारियों को सेना की विमानन शाखा का चयन करने की अनुमति देने के प्रस्ताव को मंजूरी देने के महीनों बाद यह घटनाक्रम सामने आया है। जहां भारतीय वायु सेना और भारतीय नौसेना में महिला अधिकारी हेलीकॉप्टर उड़ाती हैं, वहीं आर्मी एविएशन कॉर्प्स में अब तक केवल पुरुष अधिकारियों को ही शामिल किया गया है। पायलटों को कड़ी चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ता है।
यह भी पढ़ें: