पंजाब नेशनल बैंक धोखाधड़ी मामले में भगोड़े मेहुल चोकसी पर सीनियर वकील हरीश साल्वे ने कहा है कि डोमिनिका से उसे कुछ ही हफ्तों में भारत लाया जा सकता है. बता दे इससे पहले यह जानकारी सामने आई थी कि भारत सरकार की तरफ से डोमिनिका में हरीश साल्वे पक्ष रखेंगे। उन्होंने कहा कि भारत सरकार डोमिनिका की अदालत में कोई पार्टी नहीं है बल्कि डोमिनिका प्रशासन की मदद करने जा रही है।
चोकसी, जो 23 मई को एंटीगा और बारबुडा से रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था, जहां वह 2018 से एक नागरिक के रूप में रह रहा है, उसे उसकी कथिच गर्ल फ्रेंड के साथ पलायन के बाद पड़ोसी देश डोमिनिका में अवैध प्रवेश के लिए हिरासत में लिया गया था ।
हाल ही में एक टीवी चैनल में दिए अपने इंटरव्यू में साल्वे ने कहा कि चोकसी को कुछ सप्ताह में भारत प्रत्यर्पित कर दिया जाएगा। डोमिनिका की अदालत का मुझे किसी तरह का अनुभव नहीं है लेकिन आशा करता हूं कि इसमें कुछ सप्ताह लग ही जाएंगे। सोमवार के दिन साल्वे ने कहा कि मैं भारत सरकार को मेहुल चोकसी के प्रत्यर्पण मामले में क्या कदम उठाए जा सकते हैं, इस बाबत सलाह दे रहा हूं ।
अगर भारत को सुनवाई का मौका दिया जाता है और डोमिनिका के अटॉर्मी जनरल वहां की अदालत में मेरे उपस्थित होने पर सहमत होते हैं तो मैं भारत की प्रतिनिधित्व करूंगा। गौरतलब है कि मेहुल चोकसी को 23 मई को गिरफ्तार किया गया था। यहां डोमिनिका की कोर्ट ने चोकसी की जमानत याचिका को खारिज कर दिया। इस दौरान चोकसी के प्रत्यर्पण के लिए भारत से कुछ अधिकारियों की टीम गई थी जो कि 4 जून को वापस आ गयी थी।
यह भी पढ़ें: