/ / अत्यधिक पानी पीना नुकसानदायक हो सकता है आइए जाने इस आर्टिकल में

अत्यधिक पानी पीना नुकसानदायक हो सकता है आइए जाने इस आर्टिकल में

भले ही पानी पीना स्वास्थ्य के लिए बहुत फायदेमंद हो लेकिन किसी को डायबिटीज है तो उनके लिए अधिक पानी पीना किसी खतरे से कम नहीं हो सकता। डायबिटीज, थायरॉइड और बीपी के मरीजों के लिए अत्यधिक पानी पीना नुकसानदायक हो सकता है। इन बीमारियों से ग्रसित मरीजों की किडनी बहुत कमजोर हो जाती है।

ऐसे में अत्यधिक पानी पीने से मरीज का शरीर फूल जाता है। इससे किडनी पर प्रेशर पड़ने से किडनी पूर्ण्तः खराब हो जाती है। अगर परेशानी हो तो मरीज को नेफ्रोलॉजी विभाग में डॉक्टर से संपर्क करें। डॉक्टर के बताएं अनुसार ही पानी की मात्रा तय करें।

अगर किसी की दोनों किडनी पूर्ण्तः खराब हो तो डायबीटीज को कंट्रोल करके ट्रांसप्लांट किया जा सकता है। इसके लिए 18 से 60 साल आयु तक के परिवार का कोई सदस्य अपना किडनी दान कर सकता है।

यह भी पढ़ें:-

अगर आपको भी अपनी सुंदरता को निखारनी तो ले कॉफी की मदद!