/ / स्विगी में प्रपोज्ड इनवेस्टमेंट के लिए SoftBank ने कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया से मांगा अप्रूवल

स्विगी में प्रपोज्ड इनवेस्टमेंट के लिए SoftBank ने कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया से मांगा अप्रूवल

जापान के इनवेस्टमेंट ग्रुप SoftBank और फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Swiggy ने प्रपोज्ड इनवेस्टमेंट के लिए कॉम्पिटिशन कमीशन ऑफ इंडिया (CCI) से अप्रूवल मांगा है। इस खबर से जुड़े सूत्रो ने अप्रैल में रिपोर्ट दी थी कि SoftBank से स्विगी को 45-50 करोड़ डॉलर का फंड मिल सकता है ।

इस डिवेलपमेंट की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने बताया था कि इस डील के लिए CCI की स्वीकृति जरूरी होगी क्योंकि SoftBank का इस सेगमेंट में दुनिया कुछ कंपनियों के साथ देश में ग्रोफर्स में भी इनवेस्टमेंट है ।

स्विगी ने हाल ही में फाल्कन ऐज, अमांसा, थिंक इनवेस्टमेंट्स, कार्मिगनैक और गोल्डमैन सैक्स से 80 करोड़ डॉलर की फंडिंग जुटाई थी। स्विगी की प्रतिद्वंद्वी जोमाटो जल्द ही लिस्टिंग कराने की योजना बना रही है ।

जोमाटो का जोर फूड डिलीवरी सेगमेंट पर है, जबकि स्विगी अपनी हायपरलोकल डिलीवरी सर्विस Swiggy Genie को बढ़ाने की कोशिश कर रही है। हालांकि, इस सेगमेंट में पहले से Dunzo और Flipkart की अच्छी मौजूदगी है। स्विगी की Genie सर्विस 65 से अधिक शहरों में शुरू की गई है, जबकि ग्रॉसरी डिलीवरी अभी गुरूग्राम और बेंगलुरु में ही की जा रही है।

SoftBank को हायपरलोकल डिलीवरी सेगमेंट में DoorDash जैसी कंपनियों में किए गए अपने इनवेस्टमेंट से अच्छा मुनाफा मिला है। DoorDash में इसका 68 करोड़ डॉलर का इनवेस्टमेंट पिछले वर्ष कंपनी के लिस्टिंग कराने पर बढ़कर 11.5 अरब डॉलर पर पहुंच गया था।

यह भी पढ़ें:

वैक्सीन को लेकर विवादों में घिरी पंजाब सरकार ने की दो बड़ी घोषणाएं