/ / जम्मू कश्मीर: लोगों को वैक्सीनेट करने के लिए स्वास्थ्य टीम कर रही पैदल सफ़र

जम्मू कश्मीर: लोगों को वैक्सीनेट करने के लिए स्वास्थ्य टीम कर रही पैदल सफ़र

कोरोना के कहर के बीच देशभर में वैक्सीन अभियान चलाया जा रहा है। वहीं देश के दूर-दराज इलाकों में भी लोगों को वैक्सीन लगाने का काम जारी है। वहीं जम्मू-कश्मीर के राजौरी में स्वास्थ्य विभाग की टीम दूरदराज के पहाड़ी इलाकों में वैक्सीन लगाने के लिए कई किलोमीटर पैदल चलकर जा रही है और लोगों को वैक्सीनेट कर रही हैं। जिसकी हर ओर तारीफ हो रही है।

एलजी मनोज सिन्हा की तरफ से इसके लिए टारगेट सेट किया गया था, जिसमें 45 साल से अधिक आयु के लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए समय सीमा तय की गई थी। इसमें 3 जिलों ने सबसे पहले काम कर लिया। वैक्सीन लगाने का काम प्रदेश के हर इलाके में किया जा रहा है, जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीमों को पहाड़ी इलाकों से लेकर जंगल तथा खेतों तक भेजा जा रहा है।

मौजूदा समय में साढ़े 34 लाख से ऊपर लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं, जिसमें 29 लाख से अधिक पहली डोज ले चुके हैं जबकि साढ़े पांच लाख से अधिक दूसरा डोज ले चुके हैं।

आपको बता दें, देश में कोरोना के मामलों में अब कमी दर्ज की जा रही है। वहीं अब जम्मू-कश्मीर समेत अन्य राज्यों में भी कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की जा रही है। वहीं सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने राष्ट्र को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देश के सभी लोगों को फ्री में वैक्सीन मुहैया कराने की बात कही। साथ ही कहा कि जो टीके का पैसा दे सकते हैं वो प्राइवेट अस्पताल में जाकर वैक्सीन लगा सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

अमेरिका में बायोजेन अल्ज़ाइमर की दवा को मंजूरी के बाद शेयरों में 56% की उछाल