PNB Scam: हरीश साल्वे के कंधों पर अब मेहुल को वापस लाने की जिम्मेदारी, सरकार से विचार विमर्श जारी

वर्ल्ड न्यूज, अमर उजाला
Published by: प्रशांत कुमार
Updated Tue, 08 Jun 2021 10:48 AM IST

सार

पीएनबी घोटाले के आरोपी और भारत के भगोड़े मेहुल चोकसी को वापस लाने के लिए भारत सरकार  वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे से सलाह मशविरा कर रही है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक डोमिनका कोर्ट में साल्वे भारत की ओर से पक्ष रखेंगे। 

ख़बर सुनें

विस्तार

हजारों करोड़ रुपये के पीएनबी घोटाले में वांछित और डोमिनिका जेल में बंद भारत के भगोड़े कारोबारी मेहुल चोकसी को वापस लाने के लिए भारत सरकार अब वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे का सहारा ले रही है। सरकार हरीश साल्वे से उसके बारे में कानूनी उलझन और दांव पेच समझ रही है। सूत्रों की मानें तो हरीश साल्वे डोमिनिका की हाईकोर्ट में भारत का पक्ष भी रख सकते हैं। बता दें कि डोमिनिका में चोकसी के अवैध प्रवेश के मामले की सुनवाई वहां की हाईकोर्ट में ही चल रही है।

विज्ञापन

सोमवार को हरीश साल्वे ने एक बयान में बताया कि भारत सरकार से मेहुल चोकसी मामले में उनकी बातचीत चल रही है। केस से जुड़े कानूनी जानकारी सरकार को दी जा रही है। हालांकि, उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि डोमिनिका की कोर्ट में भारत सरकार कोई पार्टी नहीं है बल्कि भारत सिर्फ डोमिनिका सरकार और प्रशासन की मदद करेगा। 

भारत का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला तो जरूर करूंगाृ- साल्वे

साल्वे ने कहा कि डोमिनिका की अदालत में अगर भारत को सुनवाई का मौका दिया जाता है और वहां के अटॉर्नी जनरल उनकी कोर्ट में मेरे प्रवेश के लिए सहमत होते हैं तो वह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे । इससे पहले हरीश साल्वे कुलभूषण जाधव केस में इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

डोमिनिका जेल में बंद है मेहुल चोकसी

बता दें कि पंजाब नेशनल बैंक घोटाले के मुख्य आरोपियों में से एक मेहुल चोकसी डोमिनिका कोर्ट में बंद है। पिछले महीने डोमिनिका के तटीय सुरक्षाकर्मियों ने चोकसी को अवैध रूप से उनके क्षेत्र में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया था। डोमिनिका की मैजिस्ट्रेट कोर्ट में चोकसी की जमानत याचिका खारिज की जा दी थी।चोकसी के वकीलों ने डोमिनिका की हाईकोर्ट में जमानत की याचिका लगाई है। अब इस मसले पर 14 जून को सुनवाई होनी है।इधर मेहुल चोकसी ने आरोप लगाया है कि गिरफ्तार करने से पहले 8 से 10 लोगों ने उसकी बेदम पिटाई की थी, इतनी पिटाई हुई की बेहोश हो गए। इस घटना में उनकी गर्लफ्रेंड भी शामिल थी। चोकसी ने आरोप लगाया कि ये लोग  फोन, घड़ी व पर्स ले गए। 

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *