पप्पू अपने घर के बरामदे में बैठा अखबार पढ़ रहा था तभी एक आदमी हाथ में पेन्सिल और कुछ कागज लेकर वहां आया!
पप्पू ने बड़ी विनम्रता से पूछा: मैं आपके लिए क्या कर सकता हूं, क्या आप कुछ बेचने आये हैं?
आदमी: नहीं, सर मैं तो जनगणना वाला हूं और जनगणना करने आया हूं!
पप्पू: (थोड़ा चकित होकर पूछा) क्या?
आदमी: जनगणना साहब! उसने समझाते हुए कहा हम यह जानने कि कोशिश कर रहे हैं कि हमारे देश में कुल कितने लोग हैं!
पप्पू: पर यहां तुम अपना समय खराब कर रहे हो क्योंकि मुझे इसका कोई आईडिया नहीं है!
😂😜😂😜😂😜😂😜
यह भी पढ़ें:
मजेदार जोक्स: डॉक्टर साहब, मुझे लगता है कि मैं एक नहीं दो हूं