एप्पल आईफोन 13 सीरीज (Apple iPhone13) इन दिनों काफी सुर्ख़ियों में छाई हुई है। अब इस अपकमिंग फोन के कलर ऑप्शन से जुड़ी जानकारी सामने आई है जिसे यूट्यूबर Filip Koroy द्वारा साझा किया गया है। इससे पहले खबरें आईं थी कि iPhone 13 सीरीज मैट ब्लैक कलर ऑप्शन के साथ आएगी।
यूट्यूबर Filip Koroy के अनुसार, कंपनी यह नया फोन डार्क ब्लैक कलर ऑप्शन में उतारेगी। उम्मीद है कि iPhone 12 Pro के मुकाबले आईफोन 13 सीरीज़ ज्यादा डार्क होगी। इसके अलावा उन्होंने एक वीडियो में आईफोन 13 प्रो फोन के कलर कोड की भी जानकारी दी है।
सामने आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस अपकमिंग फोन में ए14 बायोनिक चिपसेट, आईओएस 15 ऑपरेटिंग सिस्टम और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। अनुमान है कि कंपनी आईफोन 13 प्रो स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले भी दे सकती है। यह एक प्रीमियम रेंज का स्मार्टफोन हो सकता है।
इससे पहले कंपनी ने 79,900 रुपये की शुरूआती कीमत पर iPhone 12 को उतारा था। इस फोन में 6.1 इंच का एचडी सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले दिया गया है। इसमें नया ए14 बायोनिक चिपसेट लगा हुआ है। यह आईफोन MagSafe चार्जिंग टेक्नीक से लैस है और iOS 14 आउट-ऑफ-द-बॉक्स पर चलता है।
फोटोग्राफी के लिए iPhone 12 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन में 12 मेगापिक्सेल का अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 12 मेगापिक्सेल का वाइड एंगल लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए फ्रंट पर इसमें 12 मेगापिक्सेल का कैमरा दिया गया है।
यह भी पढ़ें :
दिल्ली पुलिस ने अशोक प्रधान गैंग के शार्प शूटर को किया गिरफ़्तार
सरकार इन 10 कंपनियों को प्राइवेट सेक्टर के हवाले करने की तैयारी में