पॉपुलर सिंगर नेहा कक्कड़ ने 6 जून को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस मौके पर उनके दोस्तों, परिवार वालों और फैंस ने उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी। फैंस ने नेहा को स्पेशल महसूस कराने के लिए फोटो कोलाज, वीडियोज़ और एडिट्स बनाकर उनको विश किया।
अपने जन्मदिन पर नेहा पूरे दिन सोशल मीडिया पर छायी रहीं। वहीं शादी के बाद नेहा कक्कड़ का यह पहला जन्मदिन था और ऐसे में पति रोहनप्रीत सिंह ने उनके जन्मदिन को और भी खास और यादगार बना दिया। रोहनप्रीत ने नेहा के लिए एक शानदार सरप्राइज प्लान किया था, जिसकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं।
रोहन ने नेहा को कई गिफ्ट्स दिए, और वहीं बर्थडे की अरेंजमेंट भी देखने लायक है। नेहा ने अपने बर्थडे सेलिब्रेशन की फोटोज़ अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट किए हैं। इन फोटोज में नेहा कभी केक के साथ तो कभी बलून्स के बीच खड़ी होकर पोज दे रहीं हैं। फोटोज में कुछ क्लोज फ्रेंड और फैमिली मेंबर भी है, और साथ ही पति रोहनप्रीत के साथ भी नेहा रोमांटिक पोज देते दिखाई दे रहीं हैं।
ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहीं हैं। नेहा ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए इतने शानदार सरप्राइज के लिए रोहनप्रीत की तारीफ की और साथ ही शुक्रिया अदा भी किया है। नेहा ने कैप्शन में लिखा, “प्रिंस चार्मिंग रोहनप्रीत सिंह के साथ शादी करने के बाद मेरा पहला जन्मदिन। मैं आप सभी को यह नहीं बता सकतीं की उन्होंने (रोहनप्रीत) मुझे क्या दिया है। रोहू ने मुझे लाइफ दी है. .. जिंदगी। ये यकीनन मेरा अबतक का सबसे बेस्ट बर्थडे था। थैंक्यू भगवान जी।”
इसके साथ ही नेहा ने अपने फैंस, दोस्तों और सभी का धन्यवाद दिया जिन्होंने अपना कीमती समय निकालकर उनके लिए पोस्ट शेयर किया और खास मैसेज लिखा।
यह भी पढ़ें:
जम्मू कश्मीर: लोगों को वैक्सीनेट करने के लिए स्वास्थ्य टीम कर रही पैदल सफ़र