बिग बॉस 15 का हिस्सा बनने को लेकर क्या बोली भूमिका चावला?
सलमान खान के साथ फिल्म “तेरे नाम” में नजर आयीं अभिनेत्री भूमि का चावला को लेकर कई दिनों से खबरें सामने आ रहीं थी कि वो बिगबॉस 15 का हिस्सा बनने वाली है, लेकिन अब एक्ट्रेस ने खुद इस बात को खारिज किया है। भूमिका का कहना है कि मैं कभी भी बिगबॉस शो का हिस्सा नहीं बनना चाहूंगी क्योंकि मैं एक प्राइवेट पर्सन हूं।
दरअसल पिछले कुछ दिनों से अफवाहें उड़ रहीं थी कि भूमिका एकबार फिर अपने को-स्टार सलमान खान के रियालिटी शो “बिगबॉस 15” मे नजर आने वाली है। उन्हें बिगबॉस 15 के लिए अप्रोच किया गया है, लेकिन अब भूमिका ने खुद इस बात पर पूर्ण विराम लगा दिया है कि वो बिगबॉस शो का हिस्सा नहीं बनेगी।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक तस्वीर शेयर की और कैप्शन में लिखा, “यह सही नहीं है। मुझे ‘बिग बॉस’ के लिए कोई ऑफर नहीं मिला है। मुझे 1, 2 और 3 सीजन ऑफर हुएं थे लेकिन मैनें उन सभी ऑफर्स को ठुकरा दिया था, लेकिन मुझे इसबार ऑफर नहीं किया गया है। अगर मुझे यह शो ऑफर भी किया जाता, तो मैं यह शो नहीं करती।”
उन्होंने अपने पोस्ट में आगे लिखा, “मैं एक पब्लिक पर्सनालिटी हूं। इसके अलावा एक बहुत निजी व्यक्ति हूं, जिसके आसपास चौबीस घंटे कैमरे की नजर रखी जाएगी।”
आपको बता दे कि भूमिका सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है, और अपनी एक से एक खूबसूरत फोटोज़ शेयर कर अपने फैंस का दिल जीतती रहती है।
यह भी पढ़ें:
अपने पॉलिसी धारकों को 867 करोड़ रुपये का बोनस देगा ICICI प्रूडेंशियल लाइफ