
डिजिटल ब्यूरो, नई दिल्ली
Published by: देव कश्यप
Updated Wed, 09 Jun 2021 01:36 AM IST
सार
देश में कोरोना की रफ्तार कम होने के साथ ही रेलवे यात्रियों के लिए ट्रेनों की संख्या बढ़ाने जा रहा है। जल्द ही रेलवे 100 ट्रेनें शुरू करेगा।
भारतीय रेलवे (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
ख़बर सुनें
विस्तार
यात्रियों की जरूरत के अनुसार और राज्यों की अनुमति के बाद ट्रेन सेवाएं बढ़ाई जाएंगी। मई और जून में हमने कई सारी ट्रेनें शुरू की हैं। इसमें सेंट्रल रेलवे में 197 ट्रेनें, वेस्टर्न रेलवे में 154, नार्थर्न रेलवे 38 ट्रेनें शामिल हैं। वहीं 26 क्लोन ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं।
शर्मा ने आगे कहा, कोरोना की दूसरी लहर से पहले हम लगातार ट्रेन सेवाएं बढ़ा रहे थे। मार्च अप्रैल के समय 1,500 ट्रेनों तक पहुंच गए थे। लेकिन कोरोना के बढ़ते संक्रमण और राज्यों की पाबंदियां के चलते ट्रेनों को कम करना पड़ा। अभी उत्तर प्रदेश और बिहार के लिए सबसे ज्यादा ट्रेनें चलाई जा रही हैं। फ्लेक्सी फेयर वाले कम दूरी की ट्रेनों को लेकर भी हम लगातार रिव्यू कर रहे हैं।
प्राइवेट ट्रेनों के सवाल के जवाब पर रेलवे बोर्ड चेयरमैन ने कहा, प्राइवेट ट्रेनों के चलाए जाने की दिशा में काम हो रहा है। जून माह में टेंडर खुलने की प्रक्रिया होगी। प्राइवेट ट्रेनों को चलाने की प्रक्रिया आगे बढ़ चुकी है।
उन्होंने आगे कहा कि, इसी वर्ष जनवरी में 44 वंदे भारत ट्रेनों के लिए टेंडर हो गया है और इसका प्रॉडक्शन का काम शुरू हो गया है। दिसंबर से लेकर मार्च के बीच प्रॉडक्शन शुरू हो जाएगा। लेकिन रूट्स अभी तय नहीं हुए है। मुंबई-हैदराबाद बुलेट ट्रेन प्रोजेक्ट के सवाल पर चेयरमैन रेलवे बोर्ड ने कहा,यह प्रोजेक्ट अभी सैंक्शन नहीं है।