/ / मजेदार जोक्स: एक बार एक आदमी अपनी पत्नी के साथ रात का खाना खाकर टहलने निकलता है

मजेदार जोक्स: एक बार एक आदमी अपनी पत्नी के साथ रात का खाना खाकर टहलने निकलता है

पति रेडियो पर बिजी था
पत्नी: क्या सुन रहे हो।
पति: मोदी की मन की बात।
पत्नी: मेरी तो कभी नहीं सुनते।
पति: तुम जो करती हो वो मन की बात नहीं मन की भड़ास होती है।

😂😜😂😜😂😜😂😜

एक बार एक आदमी अपनी पत्नी के साथ रात का खाना खाकर टहलने निकलता है।
पान की दुकान के पास जाकर एक मीठा पान पत्नी के लिए खरीदता है,
यह देखकर पत्नी कहती है, ‘एक पान अपने लिए भी खरीद लो?’
आदमी ने जवाब दिया, ‘तुम ही खाओ, मैं पान के बिना भी चुप रह सकता हूं।’

😂😜😂😜😂😜😂😜

मजेदार जोक्स: पप्पू, गप्पू और झप्पू एक बाइक पर थे