अक्सर काम करते वक्त हमें चोट लग जाती है, उस चोट का घाव तो कुछ दिनों में भर जाता है, लेकिन निशान नहीं जाता हैं। इसके अलावा चेचक का रोग होने पर चेहरे पर मुंहासे होना, जिससे दाग-धब्बे चेहरे पर नजर आने लगते हैं।
इससे चेहरे की सुंदरता फीकी पड जाती हैं। इस निशान को जड़ से समाप्त करने के लिए गुलाब जल और नींबू का यूज कीजिए। चलिए जानते हैं बनाने की विधि और उसके लाभ..
ऐसे बनाएं: सबसे पहले आप एक कटोरी में दो बड़े चम्मच गुलाब जल लीजिए। इसमें समान मात्रा में नींबू का रस और ग्लीसरीन डालिए। इसे अच्छे से मिक्स कीजिए और एक बोतल में डालकर फ्रीज में रख दीजिए।
जानिए इसके लाभ
क्या आपकी आंखों के नीचे भी काले घेरे हो गए हैं, तो आप इसका यूज कर सकते हैं। इसके लिए हर रोज कॉटन की सहायता से इस गुलाब जल के मिश्रण को आंखों के नीचे लगाना चाहिए।
आपके चेहरे पर कील—मुंहासो के कारण से या फिर अन्य वजह से दाग रह जाते हैं तो इससे छुटकारा पाने के लिए रात को गुलाब जल के मिश्रण को कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाना चाहिए। कुछ दिनों तक हर रोज इसका यूज करने से चेहरे के दाग-धब्बे साफ हो जाते हैं।
अगर आपके शरीर के किसी भी भाग पर चोट लग जाए तो कई बार उसका निशान रह जाता है। ऐसे में उस स्थान पर गुलाब जल और नींबू का मिश्रण लगाना चाहिए। चोट के पुराने निशान इतनी जल्दी ठीक नहीं होते ऐसे में लगभग एक माह तक इस प्रक्रिया को करते रहना चाहिए।
यह भी पढे:-