/ / लगातार आठवें महीने 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा जीएसटी कलेक्शन

लगातार आठवें महीने 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा जीएसटी कलेक्शन

कोरोना वायरस महामारी के सेकेंड वेव के बावजूद रेवेन्यू के मोर्चे पर केंद्र सरकार के लिए अच्छी खबर है। मई, 2021 में सरकार को GST के रूप में 1.02 लाख करोड़ रुपये मिले हैं। यह लागातार आठवां महीना है जब GST collection 1 लाख करोड़ से अधिक रहा है। हालांकि, लॉक डाउन की वहज से मासिक आधार पर मई में GST कलेक्शन में 28% की कमी देखने को मिली है । अप्रैल 2021 में सरकार को रिकॉर्ड 1.41 लाख करोड़ रुपये GST के रूप में प्राप्त हुए थे । पिछले साल कोरोना के फर्स्ट वेव में लगे पूर्ण लॉकडाउन के कारण सरकार को काफी कम राजस्व मिला था।

वित्त मंत्रालय के मुताबिक मई, 2021 में सरकार को सीजीएसटी (CGST) के रूप में 17,592 करोड़ रुपये, एसजीएसटी (SGST) के तहत 22,653 करोड़ रुपये और आईजीएसटी (IGST) के रूप में 53,199 करोड़ रुपये प्राप्त हुए, जिनमें इम्पोर्ट हुए प्रोडक्ट्स से से 26,002 करोड़ रुपये मिले।

पिछले 8 महीनों का GST कलेक्शन में रिकवरी का ट्रेंड नज़र आ रहा है । मई में जहां GST 1.02 लाख करोड़ रुपये रहा, वहीं अप्रैल में यह 1.41 लाख करोड़ रुपये रहा था। इसी तरह मार्च में सरकार को 1.24 लाख करोड़ रुपये प्राप्त हुए। फरवरी में जहां 1,13,143 करोड़ रुपये मिले, वहीं जनवरी 2021 जीएसटी रेवेन्यू कलेक्शन 1,19,875 लाख करोड़ रुपये रहा था ।

दिसंबर 2020 में सरकार को 1,15,174 करोड़ रुपये मिले तो नवंबर 2020 में यह आंकड़ा 1,04,963 करोड़ रुपये रहा था। सरकार को इस वित्त वर्ष में पहली बार अक्टूबर में 1 लाख करोड़ रुपये से अधिक GST मिला।

यह भी पढ़ें:

2030 तक अपने सभी फूड डिलिवरी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स से करेगा जोमैटो