काम की बात: एक गलती और ट्विटर हटा सकता है ब्लू टिक, जानें क्या है नियम

टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: प्रदीप पाण्डेय
Updated Sat, 05 Jun 2021 10:25 AM IST

सार

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शीर्ष अधिकारियों के निजी हैंडल को भी अनवेरिफाइड कर दिया है।आरएसएस के सह-सरकार्यवाह (ज्वाइंट जनरल सेक्रेटरी) अरुण कुमार, संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी सुरेश सोनी समेत अन्य नेताओं के निजी हैंडल से ब्लू टिक हटाया गया है। 

विज्ञापन

twitter blue tick removal
– फोटो : twitter

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

ख़बर सुनें

विस्तार

माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू के ट्विटर अकाउंट से ब्लू टिक वेरिफिकेशन को हटा दिया है। ट्विटर के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की नाराजगी भी देखी जा रही है। कई लोगों ने यहां तक कह दिया है कि ट्विटर ने उपराष्ट्रपति के ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटाकर भारत के संविधान पर हमला बोला है। यहां यह जानना आपके लिए जरूरी है कि ट्विटर ने ब्लू टिक वेरिफिकेशन उपराष्ट्रपति वाले हैंडल से नहीं, बल्कि एम वेंकैया नायडू के निजी हैंडल से हटाया है। कुछ नेताओं ने ट्विटर के इस फैसले को शर्मनाक बताया है। ट्विटर के इस फैसले के बाद “Vice President of India” ट्विटर पर टॉप ट्रेंड कर रहा है। कई लोगों को कहना है कि ट्विटर ने गलती से उपराष्ट्रपति के अकाउंट से ब्लू टिक को हटाया है। अब सवाल यह है कि आखिर ट्विटर किन-किन परिस्थितियों में किसी वेरिफाइड अकाउंट से ब्लू टिक को हटा सकता है? आइए जानते हैं…

विज्ञापन
विज्ञापन

आगे पढ़ें

ब्लू टिक हटाने का क्या है नियम?

विज्ञापन

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *