मंथन: नड्डा ने की पीएम से मुलाकात, आज राज्य प्रभारियों के साथ बैठक में आगे की रणनीति होगी तय

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Amit Mandal
Updated Sun, 06 Jun 2021 04:11 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा। (File photo)
– फोटो : PTi

ख़बर सुनें

विस्तार

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने शनिवार को पार्टी महासचिवों और उत्तर प्रदेश के प्रभारी राधामोहन सिंह के साथ चुनावी राज्यों की समीक्षा की। इस दौरान पार्टी के ‘सेवा ही संगठन’ अभियान पर खास तौर पर चर्चा की गई। बैठक के बाद नड्डा और पार्टी संगठन महासचिव बीएल संतोष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। पार्टी नेतृत्व ने संगठन महासचिव के जरिए पहले ही चुनावी राज्यों का फीडबैक लिया था। रविवार को राज्य प्रभारियों के साथ बैठक होगी। 

विज्ञापन

पीएम से मुलाक़ात

बैठक के बाद नड्डा और पार्टी के संगठन महासचिव पीएम मोदी से उनके आवास पर जाकर मिले। सूत्रों का कहना है कि दोनों ने पीएम को सेवा ही संगठन अभियान के फीडबैक की जानकारी दी। गौरतलब है कि पार्टी महासचिव हाल ही में यूपी के तीन दिन के प्रवास से लौटे हैं।  

यूपी पर विशेष चर्चा

बैठक में शिरकत करने वाले राधामोहन सिंह इकलौते राज्य प्रभारी थे। अन्य राज्यों के प्रभारियों से रविवार को चर्चा होगी। सूत्रों का कहना है कि यूपी पर विशेष चर्चा के लिये ही पार्टी उपाध्यक्ष और यूपी के प्रभारी राधामोहन को बुलाया गया था । यूपी के तीन दिनों के प्रवास के दौरान राधामोहन संगठन महासचिव के साथ थे। दोनों ने राज्य में मंत्रियों, विधायकों और संघ पदाधिकारियों से मुलाक़ात कर नेतृत्व को फीडबैक दिया था।

दो दिन तक चलने वाली इस बैठक के लिए  बी.एल. संतोष, कैलाश विजयवर्गीय, सीटी रवि, दुष्यंत गौतम, अरुण सिंह, डी पुरुदेश्वरी, दिलीप सैकिया सहित कई नेता पहुंचे। गौरतलब है कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद पार्टी को अगले साल उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, गोवा और गुजरात में विधानसभा चुनाव का सामना करना है। वर्तमान में इन सभी राज्यों में भाजपा की ही सरकार है

पार्टी सूत्रों के मुताबिक, दो दिवसीय बैठक के पहले दिन महासचिवों से चुनावी राज्यों की वर्तमान सियासी स्थिति, चुनाव के लिए चल रही तैयारियों की जानकारी ली गई। प्रभारियों से संगठन ही सेवा अभियान का फीडबैक लिया गया। साथ ही कोरोना की दूसरी लहर से उपजी नाराजगी का जायजा लिया गया। अब रविवार को नड्डा राज्यों के प्रभारियों के साथ बैठक करेंगे। इसमें मिले फीडबैक और रिपोर्ट के आधार पर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी। दो दिन तक चलने वाली बैठक के लिए बीएल संतोष, सीटी रवि, दुष्यंत गौतम, अरुण सिंह, डी पुरुदेश्वरी, दिलीप सैकिया समेत कई अन्य नेता पहुंचे।

 

Source

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *