उपराष्ट्रपति का अकाउंट अनवेरिफाइड:ट्विटर ने वेंकैया नायडू के पर्सनल ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटाया; नए IT नियमों को लेकर आमने-सामने हैं ट्विटर और केंद्र सरकार

  • Hindi News
  • National
  • Venkaiah Naidu Personal Verified Twitter Account | Twitter Removes Blue Badge From Vice President, Vice President Venkaiah Naidu, Twitter Account, Twitter India

नई दिल्ली2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नए आईटी नियमों के बीच चल रहे विवाद के बीच सोशल मीडिया साइट ट्विटर ने भारत के उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू के पर्सनल ट्विटर हैंडल से ब्लू टिक हटा दिया है। उपराष्ट्रपति कार्यालय ने यह जानकारी दी है। हालांकि, उपराष्ट्रपति कार्यालय के आधिकारिक हैंडल पर अभी भी यह टिक लगा हुआ है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, उनका अकाउंट पिछले 6 महीने से नायडू का अकाउंट सक्रिय नहीं था। इस वजह से उनके पर्सनल हैंडल को अनवेरिफाइड कर दिया गया है।

क्या होता है ब्लू टिक?
ट्विटर के मुताबिक, ब्लू वैरिफाइड बैज (ब्लू टिक) का मतलब होता है कि अकाउंट जनहित से जुड़ा और वास्तविक है। इस टिक को हासिल करने के लिए ट्विटर अकाउंट का सक्रिय रहना बहुत जरूरी है। फिलहाल ट्विटर सरकारी कंपनियों, ब्रांड और नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन, समाचार संगठन और पत्रकार, मनोरंजन, स्पोर्ट्स एंड ई-स्पोर्ट्स, कार्यकर्ता, ऑर्गेनाइजर्स और अन्य प्रभावशाली व्यक्तियों के खास अकाउंट्स को वैरिफाई करता है।

ट्विटर पर किस स्थिति में हटाता है ब्लू टिक
ट्विटर की शर्तों के मुताबिक, यदि कोई अपने हैंडल का नाम बदलता है या फिर यूजर अपने अकाउंट को उस तरह से इस्तेमाल नहीं करता, जिसके आधार पर वेरिफाई किया गया था। इस स्थिति में ब्लू टिक यानी ब्लू वैरिफाइड बैज बिना किसी सूचना के हटाया जा सकता है।

नए IT नियमों को लेकर चल रहा विवाद
इन दिनों भारत सरकार की नई गाइडलाइन को लेकर ट्विटर और सरकार के बीच सब कुछ ठीक नहीं चल रहा। नई गाइडलाइन को अभी तक ट्विटर ने अपनी रजामंदी नहीं दी है। वहीं, कुछ दिन पहले ही कथित टूलकिट के मामले में दिल्ली पुलिस ने ट्विटर इंडिया के दिल्ली और गुरुग्राम के दफ्तर पर छापेमारी की थी।

खबरें और भी हैं…

Source | दैनिक भास्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *