पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा लगातार वैक्सीन की कमी की शिकायत करने पर शिरोमणि अकाली दल के नेता और पंजाब से सांसद सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब सरकार को आरोपों से घेर लिया है।
सुखबीर सिंह बादल के अनुसार पंजाब में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है और कोरोना के वैक्सीन को लेकर जो भी अव्यवस्था है वह सरकार के ही कारण है। उनके अनुसार पंजाब में कोरोना से जो भी मौतें हुई है उसके लिए कैप्टन सरकार ही जिम्मेदार है।
सुखबीर सिंह ने पंजाब सरकार पर सीधा आरोप लगाते हुए कहा कि पंजाब में पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध है और सरकार इस आपदा की घड़ी में वैक्सीन को लाभ कमाने के लिए इस्तेमाल कर रही है। उनके अनुसार वह वैक्सीन को निजी अस्पतालों को बेच रही है।
सरकार जो वैक्सीन 400 रुपए में खरीद रही है, उसे वह 1060 रुपए में प्राइवेट अस्पतालों को बेच दे रही है और निजी अस्पताल इसे और भी उच्च कीमत में लोगों को उपलब्ध करा रहे हैं। बादल के अनुसार निजी अस्पतालों में यही वैक्सीन 1500 से 1700 रुपए में आम जन के लिए उपलब्ध है। सुखबीर सिंह बादल ने वैक्सीन की स्थिति ठीक न करने पर हाई कोर्ट जाने की धमकी भी दी है।
कोविड के वैक्सीन से इतर एक अन्य संदर्भ में सुखबीर सिंह बादल ने पंजाब सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू पर आरोप लगाया कि उन्होंने खुद नशा मुक्ति केंद्र खोल रखे हैं, मगर उनके नाक के नीचे से नशे की 5 करोड़ दवाएं गायब हो गई।
उन्होंने इसके लिए उनके मंत्रालय को ही जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उन्होंने इस प्रकरण में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की। पंजाब सरकार के तरफ से बादल के इन आरोपों पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
यह भी पढ़ें:
UP में एक दर्जन से अधिक IAS अफसरों के तबादले, छह जिलों में नए DM