पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोना वारयस की उत्पत्ति मामले को लेकर चीन पर हमला बोला है। उन्होंने एक बयान जारी कर कहा है कि ‘मैं चीन के वुहान लैब से निकले चीनी वायरस को लेकर सही था, इस बात को अब मेरे कथित दुश्मन भी मानने लगे हैं।’ बता दे ट्रंप शुरुआत से ही कोरोना फैलाने का जिम्मेदार चीन को बताते रहे है। उन्होंने ही सबसे पहले पिछले साल मार्च महीने में बताया था कि कोरोना चीन की ही वुहान लैब में तैयार किया गया हैं।
बयान में अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि चीन को अमेरिका और दुनिया को 10 ट्रिलियन डॉलर का भुगतान करना होगा। इसका कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि चीन की वजह से ही दुनियाभर में लाखों मौतें और नुकसान हुआ है। जिसके एवज में उसे अमेरिका समेत दुनिया के सभी को देशों को भुगतान करना होगा। बता दे बाइडन प्रशासन के साथ ब्रिटेन और भारत भी कोरोना उत्पत्ति जांच को लेकर विश्व स्वास्थय संगठन पर दबाब बना रहे है।
बता दें कि चीन के वुहान शहर में कोरोना का पहला मामला सामने आया था और यहीं से दुनिया में फैला था। ट्रंप ने राष्ट्रपति रहते हुए सबसे पहले दावा किया था की कोरोना वायरस चीन की वुहान लैब में तैयार हुआ था, जिसका उन्हें पूरा भरोसा और सबूत है।
यह भी पढ़े:
गूगल ने साउथ की इस भाषा को बताया सबसे खराब, विवाद के बाद मांगी माफी