किसी भी मौसम में मीठा खाने का अपना एक अलग ही स्वाद होता है| हालांकि आपको मीठा खाने के दौरान सावधानी बरतनी चाहिए| लेकिन, हम आपके स्वास्थ्य का ख़याल रखते हुए आप तक कुछ ऐसे पकवान लेकर उपस्थित हुए हैं जिन्हें आप बेझिझक खा सकते हैं|
आप अखरोट और खजूर से बना डेजर्ट ट्राई कर सकते हैं, जो स्वादिष्ट भी है और सेहत के लिए हानिकारक भी नहीं है|
सेब और किशमिश डेजर्ट भी आपके लिए काफी फायदेमंद है जो आपको तरोताजा रखेगा और इसका स्वाद भी लाजीज है|
संतरे, नारियल और केले से बने डेजर्ट भी आपके लिए किफायती होगा जिसमे ज्यादा सुगर नहीं है और स्वादिष्ट भी है|
ये थे कुछ ख़ास पकवान जिन्हें आपको गर्मियों में ट्राई करने चाहिए वो भी बिना बेझिझक..!!
यह भी पढ़ें:-
अगर आपको बार-बार भूख लगती है तो इन समस्याओं के हो सकते हैं शिकार