/ / मेहुल की पत्नी का खुलासा, कहा-मिस्ट्री गर्ल ने भारत लाने के लिए बिछाया जाल

मेहुल की पत्नी का खुलासा, कहा-मिस्ट्री गर्ल ने भारत लाने के लिए बिछाया जाल

डोमिनिका जेल में बंद पीएनबी घोटाले में आरोपी हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी को भारत लाने की कवायद जारी है। इसके लिए भारत सरकार की तरफ से अधिकारी वहां पूरे सबूतों के साथ डोमेनिका में मौजूद है। इसी बीच मेहुल चोकसी की पत्नी प्रीति ने बड़ा खुलासा करते हुए सभी को हैरान कर दिया है। प्रीती का कहना है कि उसका पति एक मिस्ट्री गर्ल के चक्कर में फंस गया था और उसी ने उसे भारत लाने के लिए साजिश रची और मेहुल को चपेट में ले लिया।

प्रीती ने बताया बारबरा नाम की एक लड़की ने चोकसी को भारत वापस लाने के लिए एक जाल बिछाया है। अगस्त 2020 में एंटीगुआ में हमारे घर के सामने एक फ्लैट रेंट पर लेने के बाद उसने हम दोनों की जिंदगी में प्रवेश किया और उसने ही मेहुल को एंटीगुआ से भगाया। प्रीती के मुताबिक विवार 23 मई को मेहुल उस लड़की के साथ डिनर करने जाने के लिए घर से निकला था। प्रीती ने कहा मेहुल को बारबरा ने उसके घर से पीक करने यानी भागने को कहा था।

mehul chokesy girlfriend

लेकिन कुछ मिनट बाद, आठ से 10 लोग अंदर आए और उसे उठाकर ले गए। प्रीति ने कहा कि मेहुल ने मुझे बताया कि नाव पर भारतीय मूल के दो व्यक्ति थे। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो बारबरा जराबिका इंवेस्टमेंट सलाहकार है। उसने लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स में पढ़ाई की है। बताया जा रहा है कि रविवार को एंटीगुआ के पीएम ब्राउन ने कहा संभवतः मेहुल अपनी गर्लफ्रेंड को डेटिंग पर यॉट के जरिए पड़ोसी देश डोमिनिका ले गया था और वहीं पकड़ा गया।

यह भी पढ़े:

ट्रंप ने कहा, चीन दुनिया को देगा 10 ट्रिलियन डॉलर