एक दिन पप्पू बैंक में गया
बैंक मैनेजर (पप्पू से): कैश खत्म हो गया है कल आना
पप्पू (बैंक मैनेजर से): लेकिन मुझे मेरे पैसे अभी चाहिये
बैंक मैनेजर:देखिये आप गुस्सा मत करिये,
शांति से बात कीजिये..
पप्पू (मैनेजर से): ठीक है बुलाओ शांति को,
आज उसी से बात करूँगा!
😂😜
******************************************
एक दिन जैसे ही पप्पू परीक्षा देकर घर आया, पप्पू की मम्मी ने पप्पू से पूछा
पप्पू की मम्मी: पेपर कैसा हुआ?
पप्पू:
पहला सवाल छूट गया,
तीसरा आता नहीं था,
चौथा करना भूल गया,
पांचवा तो नजर ही नहीं आया।
पप्पू की मम्मी: और दूसरा सवाल?
पप्पू: बस एक वो सवाल ही गलत हो गया है।
😂😜