मलाला यूसुफजई के शादी वाले बयान पर पाकिस्तान में मचा हंगामा
पाकिस्तानी एक्टिविस्ट और नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ब्रिटिश फैशन मैगजीन वोग के कवर पेज पर नजर आई हैं, जो चर्चा का विषय बन गया है। इसी में एक बयान पर हंगामा मचा हुआ है।
मैगजीन को दिए इंटरव्यू में मलाला ने राजनीति, शिक्षा, संस्कृति से लेकर व्यक्तिगत जिंदगी पर खुलकर बात की है। लेकिन शादी को लेकर उन्होंने जो बातें कहीं वह बहुत से पाकिस्तानियों को नागवार गुजरा है और अब सोशल मीडिया पर इसको लेकर बहस छिड़ गई है।
जीवनसाथी के लिए शादी को गैरजरूरी बताते हुए मलाला ने कहा, ”मैं अभी भी नहीं समझ पाई हूं कि लोग क्यों शादी करते हैं। यदि आप किसी को अपनी जिंदगी में चाहते हैं, तो आपको शादी के पेपरों पर साइन करने की क्या जरूरत है, यह सिर्फ एक पार्टनरशिप क्यों नहीं हो सकती है?”
मलाला के इस बयान पर पाकिस्तान में हंगामा मच गया है। सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी यूजर्स उनकी जमकर आलोचना कर रहे हैं और युवाओं के मस्तिष्क को दूषित करने का आरोप लगा रहे हैं।
बहुत से लोगों ने कहा है कि उनका यह ‘गैरजिम्मेदाराना’ बयान इस्लाम की मान्यताओं के भी खिलाफ है। वहीं, कुछ लोगों ने कहा है कि वह पश्चिमी सभ्यता की नकल कर रही हैं।
यह भी पढ़ें:
यामी गौतम ने ‘उरी’ के निर्देशक आदित्य संग लिए सात फेरे, तस्वीर आई सामने