/ / सुजॉय घोष की फिल्म में लीड रोल निभाएगी काजल अग्रवाल, साहित्य बेस्ड है कहानी

सुजॉय घोष की फिल्म में लीड रोल निभाएगी काजल अग्रवाल, साहित्य बेस्ड है कहानी

सुजॉय घोष की मिराज एंटरटेनमेंट के साथ बनने जा रही फिल्म ‘उमा’ में लीड रोल के लिए काजल अग्रवाल का नाम फाइनल कर दिया गया है। उनसे पहले इस भूमिका के लिए भूमि पेडनेकर और तमन्ना भाटिया का नाम चर्चा में था। लेकिन आखिरकार काजल के नाम पर मुहर लगा दी गई हैं। खुद काजल ने इसकी पुष्टि की है। फिल्म मशहूर साहित्यकार रबींद्र नाथ टैगोर की कहानी ‘काबुलीवाला’ पर आधारित होगी और इसकी पूरी शूटिंग लंदन में होने वाली है।

याद दिला दे पिछले साल कोरोना काल में ही मिराज एंटरटेनमेंट ने सुजॉय घोष के साथ दो फिल्में बनाने की घोषणा की थी। कंपनी ने तब बयान जारी कर बताया था कि मिराज एंटरेटेनमेंट सुजॉय के साथ जो दो फिल्में बनाने वाली है उसमें से एक फिल्म सुजॉय खुद निर्देशित करेंगे। इस समझौते की दूसरी फिल्म को सिंघा निर्देशित करने जा रहे हैं। फिल्म का प्री प्रोडक्शन वर्क और तकनीशियनों का चयन पूरा होने के बाद इसकी कास्टिंग का काम शुरू हुआ है।

फिल्म के लिए पहले तमन्ना भाटिया का नाम चर्चा में था, लेकिन उनकी वेब सीरीज ‘नवंबर स्टोरी’ को हिंदी पट्टी में ज्यादा पसंद न किया गया। इसलिए उनका नाम कैंसिल कर दिया गया। इसके बाद भूमि पेडनेकर की पिछली तीन हिंदी फिल्मो का दर्शकों द्वारा नकारे जाने से काबुलीवाला उनके हाथ से चली गई।

तमन्ना और भूमि का नाम कैंसिल होने के बाद फिल्म की कहानी हाल ही में अभिनेत्री काजल अग्रवाल को सुनाई गई। हाल ही में आई फिल्म ‘मुंबई सागा’ में उनके काम की काफी प्रशंसा हुई है। काजल को भी फिल्म की कहानी अच्छी लगी और उन्होंने इस फिल्म के लिए हां कर दी।

यह भी पढ़े:

कोरोना महामारी से जुड़ी अनिश्चितता के चलते आरबीआई ने नहीं किया अहम दरों में कोई फेरबदल