स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: Jeet Kumar
Updated Fri, 04 Jun 2021 07:28 AM IST
ख़बर सुनें
विस्तार
बेंगलोर रॉयल चैंलेजर्स के भी कप्तान कोहली ने 12 महीनों में करीब 229 करोड़ रुपये (31.5 मिलियन डॉलर) कमाए है। इनमें से करीब 25 करोड़ रुपये (3.5 मिलियन डॉलर) वेतन से और करीब 204 करोड़ रुपये (28 मिलियन डॉलर) विज्ञापनों से मिले। कोहली 2019 में 189 करोड़ की कमाई के साथ 100वें स्थान पर थे।
मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स (एमएमए) के दिग्गज खिलाड़ी कॉनर मैकग्रेगर करीब 1517 करोड़ रुपये (208 मिलियन) की कमाई के साथ दुनिया के सर्वाधिक कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं। दिग्गज फुटबॉलर लियोनल मेसी 919 करोड़ (126 मिलियन) दूसरे और क्रिस्टियनो रोनाल्डो 875 करोड़ (120 मिलियन) तीसरे नंबर पर हैं।
सिर्फ दो महिलाएं नाओमी और सेरेना शीर्ष 100 में
शीर्ष सौ में सिर्फ दो महिला खिलाड़ी नाओमी ओसाका और सेरेना विलियम्स हैं। यह दोनों टेनिस से हैं। ओसाका 402 करोड़ रुपये (55.2 मिलियन) के साथ सर्वाधिक कमाई करने वाली महिला खिलाड़ी हैं।
वहीं पुरुष और महिलाओं में 15वें नंबर हैं। सेरेना 259 करोड़ रुपये (35.5 मिलियन) के साथ 44वें नंबर पर हैं। नोवाक जोकोविच 243 करोड़ रुपये (33.4 मिलियन) 52वें और राफेल नडाल 193 करोड़ रुपये (26.5 मिलियन) 92वें नंबर पर हैं। पिछली बार शीर्ष पर रहे रोजर फेडरर 612 करोड़ रुपये (84 मिलियन) सातवें स्थान पर खिसक गए हैं।