/ / करण मेहरा और निशा रावल की कंट्रोवर्सी पर राखी सावंत ने क्यों कहा ओह माई गॉड

करण मेहरा और निशा रावल की कंट्रोवर्सी पर राखी सावंत ने क्यों कहा ओह माई गॉड

करण मेहरा और निशा रावल के बीच हुए विवाद की हर जगह चर्चा हो रहीं हैं, किसी को इसबात पर विश्वास ही नहीं हो रहा है कि दोनों के बीच ऐसा कुछ हो सकता है। जहां इस खबर से हर कोई शॉक्ड है वहीं अब निशा और करण दोनों ही एक-दूसरे पर कई और आरोप लगा रहे हैं।

करण और निशा की कंट्रोवर्सी पर राखी सावंत ने भी अपना बयान दिया है, दोनों के बीच हो रहें विवाद को देखकर राखी ने कहा कि उनका शादी से भरोसा ही उठ गया है। आपको बता दे कि एक ऐसा समय था जब राखी सावंत भी अपनी शादी को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई थी।

राखी ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “निशा और करण बहुत ही सॉफ्ट कपल थे। हम एक ही बिल्डिंग में रहते हैं। और लगभग 5 साल पहले हम साथ में अमेरिका भी गएं थे। मैंने निशा रावल को करवाचौथ का व्रत रखते हुए देखा है। निशा अपने हाथों में मेंहदी लगाती थी और उन्होंने कई बार मेरे हाथों में भी मेहंदी लगाई है।”

“लेकिन अब मेरा प्यार और शादी से भरोसा पूरी तरह से उठ गया है। ओह माई गॉड मुझे तो विश्वास ही नहीं हो रहा है। हाय! भगवान। अब दोनो अलग हो रहें हैं। उनका एक बच्चा भी है छोटा क्यूट सा। निशा को इतना पीटा गया है कि खून निकल आया है। मैं ये सुनकर बहुत दुखी हूँ।”

बात करें, निशा और करण की तो दोनों ने एक-दूसरे पर काफी सारे इल्जाम लगाए हैं। निशा ने करण पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था, जिसके चलते करण को जेल जाना पड़ा हालांकि अब उन्हें बेल मिल गई है। निशा ने करण के बारे भी बहुत सी बातों का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि करण कई सालों से उनके साथ मारपीट कर रहे हैं, और उनके एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर भी है। लेकिन करण ने निशा द्वारा लगाएं गए सभी आरोपों को गलत बताया है, और कहा कि निशा उन्हें फंसाने के लिए मनगढंत कहानियाँ बना रहीं हैं।

यह भी पढ़ें:

वर्ल्ड साइकिल डे: काजोल ने राहुल-अंजली की जुगलबंदी को किया याद